जयपुर. अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ(अरिस्दा) की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक स्वास्थ्य भवन निदेशालय परिसर में प्रदेशाध्यक्ष डॉ. लक्ष्मण सिंह ओला की अध्यक्षता मे संपन्न हुई. बैठक में राजस्थान मेडिकल काउंसिल के रजिस्ट्रार डॉ. सुनीत राणावत से मिलकर 21 माह सर्टिफिकेट कोर्स एवं सीपीएस सर्टिफिकेट कोर्स पूर्ण करने वाले चिकित्सकों का आरएमसी द्वारा रजिस्ट्रेशन करने के लिए ज्ञापन दिया गया.
पढ़ें:कोटा: 25 लाख रुपए की धोखाधड़ी और जालसाजी का पर्दाफाश, गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार
साथ ही बैठक में अरिस्दा अध्यक्ष एवं महासचिव द्वारा गठित डॉ फरियाद मोहम्मद की अध्यक्षता वाली चुनाव समिति ने संगठन की मजबूती हेतु प्रदेश एवं जिला स्तर पर चुनाव करवाने के लिए अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिस पर अगली मीटिंग मे निर्णय कर जिला एवं प्रदेश स्तर पर पूर्णतया लोकतांत्रिक एवं पारदर्शी तरीके से चुनाव के विस्तृत कार्यक्रम और सदस्यता अभियान की घोषणा की जाएगी. बैठक में प्रत्येक पंद्रह दिनों से जयपुर में कार्यसमिति की बैठक कर सरकार से लगातार वार्ता करते हुए सभी लंबित मांगों एवं समस्याओं के समाधान कराने की प्रतिबद्धता जताई गई.
पढ़ें:राजस्थान आवासन मंडल लॉन्च करेगा फार्म हाउस योजना, एक महीने में जयपुर चौपाटियों के काम पूरा करने के निर्देश
वहीं, निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. के के शर्मा से मिलकर सेवारत चिकित्सकों की लंबित मांगों एवं विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए चर्चा की गई. साथ ही 1 अप्रैल 2021 तक के सभी ड्यू, पेंडिंग एवं डिफर डीएसीपी को कंपलीट कराने का आग्रह किया गया और डीएसीपी की प्रक्रिया में चिकित्सकों की विभिन्न कमियों को पूरा करवाने हेतु संघ की ओर से आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराने के लिए कहा गया. राजस्थान मेडिकल सर्विस कैडर की फाइल को जल्दी ही निदेशालय से शासन सचिवालय को भेजे जाने के लिए आग्रह किया गया. इसके अलावा इनसर्विस रेजिडेंट्स की विभिन्न समस्याएं जैसे स्टडी लीव, एपीओ अवधि रेगुलराइजेशन एवं उपस्थिति व वेतन संबंधी समस्याओं के जल्द समाधान के लिए ज्ञापन दिया गया. इस पर निदेशक जनस्वास्थ्य ने जल्दी ही इनका समाधान कराने का आश्वासन दिया. संघ की ओर से डॉ. भुवनेश बंसल को स्टडी लीव जारी करवाने के लिए इन सर्विस रेजिडेंट्स से कॉर्डिनेशन कर समाधान कराने के लिए नियुक्त किया गया.