जयपुर.मुख्य सचिव राजीव स्वरूप की अध्यक्षता में बुधवार को शासन सचिवालय राजस्थान परिवहन आधारभूत विकास निधि की 17वीं बैठक बुधवार को आयोजित की गई. बैठक में राजीव स्वरूप ने परिवहन सेवाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि जयपुर मेट्रो, राजस्थान परिवहन निगम, जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड और जोधपुर बस सर्विस सहित अन्य संचालित सेवाओं का संचालन योजना बनाकर करना होगा.
उन्होंने कहा कि प्राइवेट परिवहन सेवाओं की भांति राजस्थान राज्य परिवहन निगम और अन्य परिवहन संस्थानों को सुविधाओं पर ध्यान देने की जरूरत है. साथ ही उन्होंने राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम को कर्मचारियों के वेतन भुगतान और अन्य सुविधाओं के लिए रोडवेज ग्रांड में सहायता राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने आरोबी और आरयूबी के प्राप्त सुझाव के साथ प्रदेश में नवगठित 17 नगर पालिकाओं को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने पर भी जोर दिया.