राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस की 'युवा आक्रोश रैली' की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस कमिश्नरेट में बैठक - Police Commissionerate

राजधानी में मंगलवार को राहुल गांधी की होने वाली सभा के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजामात कर दिए गए है. इसके लिए अल्बर्ट हॉल और उसके आसपास 8 QRT, 8 RAC एवं 4 ERT यूनिट के साथ करीब 2500 पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी.

Jaipur news, जयपुर की खबर
युवा आक्रोश रैली को लेकर पुलिस कमिश्नरेट में हुई बैठक

By

Published : Jan 27, 2020, 8:49 PM IST

जयपुर.राजधानी में मंगलवार को कांग्रेस की युवा आक्रोश रैली का आयोजन होगा. शहर के रामनिवास बाग अल्बर्ट हॉल में आयोजित होने वाली इस रैली में प्रदेशभर से हजारों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल होंगे. वहीं, इस रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी मौजूद रहेंगे. साथ ही इस रैली को लेकर पुलिस कमिश्नरेट में विभागीय अधिकारियों एक बैठक ली गई.

युवा आक्रोश रैली को लेकर पुलिस कमिश्नरेट में हुई बैठक

बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के दौरे को लेकर कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव और लॉ एंड ऑर्डर के कमिश्नर अजयपाल लांबा की ओर से ये अहम बैठक ली गई. जिसमें जयपुर के तमाम डीसीपी, एडीसीपी और एसीपी को इस रैली को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए है.

पढ़ें- कॉन्स्टेबल भर्ती-2019ः गृह सचिव पेश होकर आयु सीमा में छूट का आदेश स्पष्ट करें

वहीं, लॉ एंड ऑर्डर के कमिश्नर अजयपाल लांबा ने बताया कि युवा आक्रोश रैली में बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना है. ऐसे में रैली स्थल के चारों ओर सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है. साथ ही ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी कड़ी नजर रखी जाएगी.

साथ ही, वीआईपी और आम लोगों के लिए रैली स्थल में प्रवेश के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए गए हैं. वहीं, रैली स्थल पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग कर अलग-अलग डोम भी बनाए गए हैं. साथ ही, उन्होंने बताया कि रैली की सुरक्षा व्यवस्था के लिए 8 QRT, 8 RAC और 4 ERT यूनिट के साथ ही करीब 2500 पुलिसकर्मियों का जाप्ता तैनात किया गया है. ताकि किसी भी अनहोनी से निपटा जा सके. वहीं, पासधारी लोगों को ही इसमें एंट्री दी जाएगी ताकि सुरक्षा व्यवस्था का संतुलन ना बिगड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details