जयपुर.प्रदेश में आगामी पंचायती राज चुनाव से ठीक पहले भाजपा ने अपने सहकारिता प्रकोष्ठ को चुस्त-दुरुस्त करना शुरू कर दिया है. प्रकोष्ठ से जुड़े पदाधिकारी आगामी पंचायती राज चुनाव में सक्रिय हो, इसको लेकर गुरुवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में एक अहम बैठक रखी गई. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर मिश्रा का भी संबोधन हुआ.
बैठक में आगामी पंचायत चुनाव से पहले ग्रामीण स्तर पर सहकारिता से जुड़े आंदोलन को मजबूत करना और सहकारी समितियों से जुड़े भाजपा विचारधारा वाले लोगों को पंचायती राज चुनाव में पार्टी के पक्ष में मजबूती के साथ खड़ा करने के दिशा निर्देश दिए गए. बैठक में पूरा फोकस आगामी पंचायती राज चुनाव पर ही रहा.