जयपुर.प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच सरकार के साथ विपक्ष में बैठी भाजपा नेताओं की चिंता भी बढ़ गई है. खासतौर पर राजधानी जयपुर में जिस प्रकार तेजी से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, उसके लिए भाजपा नेता मौजूदा सरकार की कार्यशैली को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं. जयपुर शहर में उपजे हालातों पर चर्चा के लिए बुधवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में प्रमुख नेताओं की अहम बैठक हुई.
बैठक में रामगंज क्षेत्र में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या और जयपुर शहर के अन्य क्षेत्रों में भी इसके फैलाव को लेकर चिंता जाहिर की गई. साथ ही इस मामले में केंद्र से हस्तक्षेप सहित विभिन्न वस्तुओं पर भी चर्चा हुई. इस मामले में पार्टी प्रदेश इकाई ने केंद्र को मौजूदा स्थिति से अवगत करा दिया है ताकि हालातों पर काबू पाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से भी जल्द ही कोई निर्णय कदम उठाया जा सके.