राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना संकट के बीच भाजपा मुख्यालय में प्रमुख नेताओं की बैठक, मौजूदा हालातों पर हुई चर्चा - Jaipur Corona Virus News

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच सरकार के साथ विपक्ष में बैठी भाजपा नेताओं की चिंता भी बढ़ गई है. जयपुर शहर में उपजे हालातों पर चर्चा के लिए बुधवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में प्रमुख नेताओं की अहम बैठक हुई.

कोविड 19,Jaipur Corona Virus News
भाजपा मुख्यालय में प्रमुख नेताओं की बैठक

By

Published : Apr 15, 2020, 8:41 PM IST

जयपुर.प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच सरकार के साथ विपक्ष में बैठी भाजपा नेताओं की चिंता भी बढ़ गई है. खासतौर पर राजधानी जयपुर में जिस प्रकार तेजी से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, उसके लिए भाजपा नेता मौजूदा सरकार की कार्यशैली को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं. जयपुर शहर में उपजे हालातों पर चर्चा के लिए बुधवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में प्रमुख नेताओं की अहम बैठक हुई.

भाजपा मुख्यालय में प्रमुख नेताओं की बैठक

बैठक में रामगंज क्षेत्र में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या और जयपुर शहर के अन्य क्षेत्रों में भी इसके फैलाव को लेकर चिंता जाहिर की गई. साथ ही इस मामले में केंद्र से हस्तक्षेप सहित विभिन्न वस्तुओं पर भी चर्चा हुई. इस मामले में पार्टी प्रदेश इकाई ने केंद्र को मौजूदा स्थिति से अवगत करा दिया है ताकि हालातों पर काबू पाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से भी जल्द ही कोई निर्णय कदम उठाया जा सके.

पढ़ें-Exclusive: कृषि विश्वविद्यालय में Online हो रही पढ़ाई, लेकिन आधे 'गुरुजी' ही आते हैं पढ़ाने, वजह जान लीजिए

प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर की मौजूदगी में हुई इस बैठक में प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी, अशोक परनामी, शहर सांसद रामचरण बोहरा, विधायक नरपत सिंह राजवी और जयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष सुनील कोठारी भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details