राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जेडीए की भूमि और संपत्ति निस्तारण समिति की बैठक आयोजित, दो अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल - rajasthan latest hindi news

जेडीए की भूमि और संपत्ति निस्तारण समिति की बैठक आयोजित हुई. जहां डॉ. भीमराव अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र सहित चार प्रकरणों में जमीन आवंटित करने का फैसला लिया. इसके साथ ही जेडीए की विजिलेंस टीम ने साढे 6 बीघा जमीन पर 2 अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास भी विफल किया.

भूमि एवं संपत्ति निस्तारण समिति की 159वीं बैठक, Jaipur Development Authority 159th meeting of the Land and Property Disposal Committee
भूमि एवं संपत्ति निस्तारण समिति की 159वीं बैठक

By

Published : Apr 7, 2021, 7:59 PM IST

जयपुर.विकास आयुक्त गौरव गोयल की अध्यक्षता में भूमि एवं संपत्ति निस्तारण समिति की 159वीं बैठक आयोजित हुई. बैठक में 4 प्रकरणों में भूमि आवंटित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में नव स्थापित डॉ. भीमराव अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय जयपुर को प्रशासनिक और शैक्षणिक उपयोगार्थ सांगानेर तहसील के ग्राम दहमीकला में सृजित संस्थानिक योजना में 1 लाख 486 वर्गमीटर जमीन आवंटित किए जाने का निर्णय लिया.

वहीं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार को जयपुर में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र की स्थापना के लिए चौंप योजना के नॉलेज सिटी नॉर्थ में 10 हजार वर्ग मीटर जमीन आवंटित किए जाने का निर्णय लिया गया. वहीं जयपुर डिस्कॉम को बढारणा आवासीय योजना के सुविधा क्षेत्र में 1200 वर्ग मीटर जमीन 33/11 केवी सब स्टेशन के लिए आवंटित किए जाने का निर्णय लिया गया.

इसके अलावा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को पृथ्वीराज नगर योजना और निकटवर्ती निगम क्षेत्र में बीसलपुर पाइप लाइन से पेयजल उपलब्ध कराने के लिए परियोजना में प्रस्तावित आईपीएम/पंपिंग स्टेशन/सीडब्ल्यूआर/ ईएसआर के निर्माण के लिए गोकुल नगर योजना में सुविधा क्षेत्र की 2 हजार 524 वर्ग मीटर जमीन आवंटित करने का निर्णय लिया गया.

पढ़ें-कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने ली कांग्रेस नेताओं की बैठक, एकजुटता का दिया मंत्र

उधर, जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए ग्राम जगन्नाथपुरा में करीब आधा बीघा जमीन और ग्राम चारणवाला में करीब 6 बीघा जमीन पर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया. साथ ही जगतपुरा में स्थित श्रीराम विहार कॉलोनी में गंभीर प्रकृति के 5 मंजिला अवैध बिल्डिंग फ्लैट्स के जीरो सेटबैक में किए गए अवैध निर्माण को भी ध्वस्त किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details