जयपुर.राजधानीमें बड़ी कंपनियों के आने की संभावना को ध्यान में रखते हुए जयपुर विकास प्राधिकरण ने कवायद शुरू कर दी है. जयपुर विकास प्राधिकरण कंपनियों के सामानों के सुरक्षित भंडारण के लिए शहर के चारों ओर वेयर हाउस जोन विकसित करने की तैयारी कर रहा है. वहीं, इसको अंतिम रूप देने के लिए मंगलवार को जेडीए में अधिकारियों की अहम बैठक भी होगी.
पढ़ें:लॉकडाउन में ई-पंचायत से मिली विकास कार्यों को गति: डिप्टी सीएम पायलट
जेडीसी टी रविकांत के अनुसार कोविड-19 के बाद अधिकतर सामान ऑनलाइन बेचने की सुविधाएं देने की तैयारी को ध्यान में रखते हुए जयपुर विकास प्राधिकरण ने जयपुर शहर के टोंक रोड और अजमेर रोड पर रिंग रोड के आस-पास वेयर हाउस जोन विकसित करने की योजना तैयार की है.