जयपुर. प्रदेश की सरकारी स्कूलों में ड्रेस में जल्द ही बदलाव किया जाएगा. साथ ही रीट परीक्षा के लिए विज्ञप्ति भी जारी की जाएगी. रीट परीक्षा में एक ही पेपर होगा और इसमें कॉमर्स विषय के विद्यार्थी भी शामिल किए जाएंगे. यह सभी महत्वपूर्ण निर्णय मंगलवार को शिक्षा संकुल में हुई शिक्षा विभाग की बैठक में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की ओर से लिए गए. इस बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे. कंप्यूटर शिक्षकों का अलग से कैडर बनाने का निर्णय भी बैठक में लिया गया है.
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का बयान शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में यूनिफॉर्म भी काफी समय से बदली नहीं गई है और इसके लिए भी डिमांड आ रही है. अधिकारियों को इस संबंध में मद पत्रावली देने को कहा गया है और अगले 7 से 10 दिन में इस संबंध में फैसला ले लिया जाएगा.
रीट में होगा एक ही पेपर, कॉमर्स के छात्र भी होंगे शामिल...
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि जल्द ही हम रीट की विज्ञप्ति निकालेंगे. उन्होंने कहा कि रीट की भर्ती के लिए एनसीटी का सिलेबस रहेगा. इसके अलावा कोई सिलेबस नहीं है. दो पेपर की जगह एक ही पेपर कराया जाएगा, ताकि युवाओं को जल्द से जल्द नियुक्ति मिले. डोटासरा ने कहा कि रीट भर्ती में कॉमर्स के बच्चों को भी सोशल स्टडी में शामिल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि रीट को लेकर पत्रावली जल्द ही पंचायती राज और मुख्यमंत्री को भेजी जाएगी. नियमों को लेकर जो भी संशोधन होगा वह भी जल्द किया जाएगा.
पढ़ें-जयपुरः बेरोजगार हुए पर्यटक गाइड अभ्यर्थी, 10 साल से काट रहे विभाग के चक्कर
वेटेज 30 फीसदी से कम...
डोटासरा ने कहा कि 70 और 30 का जो वेटेज था, उस वेटेज को 30 फीसदी से कम करने का फैसला लिया गया है. यह कितना होगा उस पर अभी कोई निर्णय नहीं किया गया है. डोटासरा ने कहा कि इस तरह की शिकायतें आती हैं कि कुछ लोग बाहरी राज्यों से मार्कशीट ले आते हैं जो संस्थान भरपूर नंबर देते हैं और वे विद्यार्थी हमारे प्रदेश के मेहनत करने वाले विद्यार्थियों पर हावी हो जाते हैं, इसलिए वेटेज कम करने का निर्णय लिया गया है.
कंप्यूटर शिक्षक भर्ती के लिए बनेगा अलग कैडर...
शिक्षा मंत्री ने कहा कि कंप्यूटर शिक्षक भर्ती के कैडर को लेकर अंतिम फैसला कर लिया गया है. अधिकारियों को कंप्यूटर शिक्षक भर्ती की पत्रावली वित्त मंत्रालय को भेजने के निर्देश दे दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि शिक्षा अधिकारियों को 10 से 15 दिन का समय दिया गया है ताकि वे बजट घोषणाओं का प्रस्ताव बनाए और उन घोषणाओं को क्रियान्वित किया जा सके.
पढ़ें-जयपुर नगर निगम में नौकरी लेने फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर पहुंचे 2 युवक, दर्ज कराई जाएगी FIR
SC-ST के बैकलॉग पर होगी भर्ती...
डोटासरा ने कहा कि एससी-एसटी के बैकलॉग को लेकर भी एक बड़ा निर्णय लिया गया है. 380 पदों को लेकर शॉर्ट कैलेंडर बनाया गया है, ताकि जल्द से जल्द उनको नियुक्ति दी जा सके. शिक्षा मंत्री डोटासरा ने उर्दू विषय को लेकर भी साफ किया कि उर्दू विषय को बंद नहीं किया जा रहा है. इस बात का प्रयास किया जा रहा है कि यदि किसी स्कूल में 10 से ज्यादा बच्चे तृतीय भाषा को पढ़ने वाले होंगे तो वहां टीचर किस तरह से लगाया जाए. इसके लिए एक विस्तृत चर्चा बैठक में की गई और शीघ्र ही इस पर निर्णय कर लिया जाएगा.