जयपुर.राजस्थान में अगर सबसे ज्यादा विवाद किसी महकमे में होते हैं तो वो है शिक्षा विभाग. जहां कभी किताबों को लेकर तो कभी महापुरुषों को लेकर. लेकिन अब जो नया विवाद शिक्षा विभाग में सामने आ रहा है, वो है प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में ये बयान देना कि राजनीतिक अधार पर उन शिक्षकों को प्रताड़ित किया गया जो कांग्रेस कार्यकर्ता थे, तो वहीं आरएसएस या भाजपा से जुड़े कार्यकर्ताओं को जयपुर या जिला मुख्यालयों पर लगाया गया.
डोटासरा ने गुरुवार को राजस्थान कांग्रेस में आयोजित कांग्रेस शिक्षक प्रकोष्ठ कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि हम कांग्रेस मुख्यालय में हैं और कांग्रेस की सरकार और मंत्री-संत्री आपकी मेहनत से ही बने हैं. अब जो भी समस्याएं आप लोगों की हैं उन्हें दूर किया जायेगा. इसके आगे बोलते हुए मंत्री डोटासरा ने कहा कि पिछली भाजपा सरकार के समय राजनीतिक आधार पर कांग्रेस कार्यकर्ता को प्रताड़ित किया गया, उनके स्थानांनतरण करके दूर भेजा गया, उनसे दुर्व्यवहार किया गया और पार्टी के आधार पर चयन किया गया. जो आरएसएस का व्यक्ति था उसे जयपुर या हेडक्वार्टर में पोस्टिंग दी गयी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को 100 और 500 किमी भेजा गया.