राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर डिस्कॉम एमडी और श्रम संगठन पदाधिकारियों के बीच हुई वार्ता, लंबित मांगों पर सहमति - Jaipur News

जयपुर डिस्कॉम श्रमिक संगठनों की लंबित मांगों को लेकर बुधवार को विद्युत भवन में अहम बैठक हुई. बैठक में श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपनी समस्याओं को जयपुर डिस्कॉम एमडी एके गुप्ता के समक्ष रखा, साथ ही कार्य सुधार के लिए कई सुझाव भी दिए गए. यपुर डिस्कॉम एमडी एके गुप्ता ने बताया कि अधिकतर मांगे पूरी कर दी गई है.

Meeting between Jaipur Discom MD and Labor Organization Officials, जयपुर न्यूज
जयपुर डिस्कॉम एमडी और श्रम संगठन पदाधिकारियों के बीच बैठक

By

Published : Jan 15, 2020, 10:26 PM IST

जयपुर.राजधानी के विद्युत भवन में बुधवार को जयपुर डिस्कॉम श्रमिक संगठनों की लंबित मांगों को लेकर अहम बैठक हुई. यह बैठक जयपुर डिस्कॉम प्रबंध निदेशक ए.के.गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में डिस्कॉम से जुड़े विभिन्न श्रमिक संगठनों के 26 पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपनी समस्याओं को भी प्रबंध निदेशक के समक्ष रखा, साथ ही कार्य सुधार के लिए कई सुझाव भी दिए.

जयपुर डिस्कॉम एमडी और श्रम संगठन पदाधिकारियों के बीच बैठक

खासतौर पर बैठक में उपभोक्ता सेवाओं में सुधार और डिस्कॉम की स्थिति को और बेहतर करने के लिए विस्तार से चर्चा की गई. बैठक में 5 सितंबर को हुई बैठक के विभिन्न कर्मचारियों की ओर से उठाए गए मुद्दों पर की गई कार्रवाई का ब्यौरा भी रखा गया. जयपुर डिस्कॉम एमडी एके गुप्ता ने बताया कि अधिकतर मांगे पूरी कर दी गई है.

एमडी एके गुप्ता ने बताया कि बैठक में मौजूद कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने फील्ड में आ रही समस्याओं, कर्मचारियों की विभिन्न मांग, तकनीकी कर्मचारियों की तय समय बाद पदोन्नति, पदोन्नति की विसंगतियों को दूर करने, पीडब्ल्यूएसआर को अपडेट कर हिंदी भाषा में प्रकाशित करवाने, अभिमान के आधार पर नियुक्ति हेतु महिला व पुरुष की योग्यता में समानता रखने के साथ ही सर्किल स्तर पर सुरक्षा कमेटी गठन करने आदि के महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए.

पढ़ें- कृषि उपभोक्ताओं को राहत, बकाया बिलों के भुगतान की अवधि 31 जनवरी तक बढ़ी

इस दौरान ठेका प्रथा पर अंकुश लगाकर मीटर रीडिंग का काम निगम कर्मचारियों से करवाने की मांग भी उठी. बैठक में मौजूद प्रांतीय विद्युत मंडल फेडरेशन के कर्मचारी नेता डीडी शर्मा ने बताया कि बैठक सकारात्मक हुई और कर्मचारी संगठनों की अधिकतर मांग और सुझाव पर अमल करने का आश्वासन डिस्कॉम एमडी एके गुप्ता ने दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details