जयपुर. चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा और रेजीडेंट चिकित्सकों की बीच हुई वार्ता फिर से विफल साबित हुई. ऐसा माना जा रहा था कि वार्ता के बाद सरकार और रेजिडेंट डॉक्टर्स के बीच चल रहा गतिरोध टूट सकता है और रेजीडेंट चिकित्सक काम पर लौट सकते हैं, लेकिन दोपहर में सचिवालय में आयोजित हुई चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया के साथ रेजिडेंट चिकित्सकों की वार्ता एक बार फिर से बेनतीजा निकली.
रेजिडेंट चिकित्सकों का कहना है कि फीस वृद्धि सुरक्षा और एचआरए की मुख्य मांग सरकार के सामने रखी गई थी. सुबह जब चिकित्सा मंत्री के साथ वार्ता हुई, तो उन्होंने आश्वासन दिया था कि दोपहर में जो वार्ता चिकित्सा शिक्षा सचिव के साथ होगी, उसमें ऐसी भी मांगों को मान लिया जाएगा.