जयपुर. राजधानी जयपुर में आयोजित होने वाले जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की तर्ज पर जयपुर में मेडिफेस्ट का आयोजन (Medifest will be organized in Jaipur) किया जाएगा. जहां देश भर से आए जाने-माने चिकित्सक इस फेस्ट में मेडिकल साइंस से जुड़े तमाम विषयों पर चर्चा करेंगे. जयपुर में पहली बार इस तरह के मेडिफेस्ट का आयोजन किया जाएगा. इसका आयोजन सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज (Sawai Mansingh Medical College) की ओर से किया जाएगा. इसको लेकर सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भंडारी का कहना है कि एसएमएस अस्पताल में सरकारी क्षेत्र का सबसे बड़ा आईपीडी टावर बनाया जा रहा है. इसके शिलान्यास समारोह पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
भंडारी ने बताया कि इस दौरान एसएमएस मेडिकल कॉलेज की ओर से एक मेडिफेस्ट का भी आयोजन किया जाएगा. जिसमें देश के तमाम बड़े चिकित्सक शामिल होंगे. भंडारी ने बताया कि इस फेस्ट में डॉक्टर नरेश त्रेहान, डॉक्टर शिव सरीन, डॉक्टर रणदीप गुलेरिया जैसे जाने-माने चिकित्सक शामिल होंगे. इस मेडिफेस्ट में लिटरेचर फेस्टिवल की तर्ज पर अलग-अलग सेशन आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान मेडिकल साइंस और इससे जुड़े विषयों पर चिकित्सक चर्चा करेंगे. 2 दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में कार्डियो, न्यूरो ऑर्थोपेडिक जैसे अन्य विषय पर हुए शोध को लेकर भी चर्चा की जाएगी. राजस्थान सरकार की ओर से पहली बार इस तरह का कोई कार्यक्रम मेडिकल सेक्टर में आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के दौरान आमजन और मेडिकल स्टूडेंट को बीमारियां और उनके उपचार को लेकर हुए नए शोध के बारे में भी बताया जाएगा.