जयपुर.एमबीबीएस में फीस वृद्धि और एनआरआई कोटे को लागू किए जाने के बाद प्रदेशभर के मेडिकल छात्रों में विरोध है. छात्र विरोध प्रदर्शन के जरिए सरकार से मांग कर रहे हैं कि फीस वृद्धि और एनआरआई कोटे जैसे निर्णय को वापस लिया जाए.
वहीं, इस मामले को लेकर सोमवार को मेडिकल स्टूडेंट्स की ओर से एक प्रेस वार्ता भी आयोजित की गई. जहां, जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स यानी जार्ड के प्रतिनिधि भी शामिल हुए. इस मौके पर जार्ड के अध्यक्ष डॉ विजय चौधरी ने कहा कि जिस तरह से सरकार लगातार एमबीबीएस में फीस बढ़ोतरी कर रही है, ऐसे में गरीब छात्रों का पढ़ना काफी मुश्किल हो जाएगा और गरीब तबके से जुड़ा छात्र कभी चिकित्सक नहीं बन पाएगा.