राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर के 6 क्षेत्रों में दी गई चिकित्सा सेवा, 696 रोगियों को मिला उपचार

जयपुर में आमजन के इलाज के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल ओपीडी यूनिट सेवा के अन्तर्गत बुधवार को शहर के 6 क्षेत्र में शिविर लगाए गए और चिकित्सकों ने रोगियों का उपचार कर निशुल्क दवाइयां दीं.

जयपुर न्यूज, जयपुर में मोबाइल ओपीडी सेवा, jaipur news, mobile opd in jaipur
शिविर लगाकर दी गई चिकित्सा सेवा

By

Published : May 7, 2020, 8:12 AM IST

Updated : May 24, 2020, 11:30 PM IST

जयपुर. जिले में मोबाइल ओपीडी यूनिट के माध्यम से लोगों को चिकित्सकीय परामर्श, उपचार और निशुल्क दवा की सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. इसी क्रम में बुधवार को शहर के 6 क्षेत्र में शिविर लगाए गए. जहां चिकित्सकों ने 696 रोगियों का उपचार कर निशुल्क दवाइयां दीं.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि बुधवार को जिले के 6 शहरी क्षेत्र में लगाए शिविरों में 366 पुरूष, 267 महिलाओं और 63 बच्चों का मोबाइल ओपीडी यूनिट सेवा के तहत उपचार किया गया. इस दौरान 3 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की भी जांच की गई. शहरी क्षेत्र मे लगे शिविर में 84 लोग खांसी से पीड़ित पाए गए. वहीं, 7 बुखार, 25 मधुमेह और 24 हाइपर टेंशन की बीमारी से ग्रसित पाए गए. इन सभी रोगियों का उपचार कर निशुल्क दवा उपलब्ध करवाई गई हैं.

पढ़ेंःउदयपुर में दूसरे दिन भी मजदूरों के लिए चलाई गई विशेष ट्रेन, 1186 श्रमिक लेकर बिहार हुई रवाना

सीएमएचओ जयपुर प्रथम डॉ. शर्मा ने बताया कि कोविड 19 संक्रमण और लॉकडाउन के कारण आमजन को अस्पताल पहुंचने में परेशानी होना संभव है, ऐसे क्षेत्रों के लोगों को प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य सरकार की ओर से मोबाइल ओपीडी यूनिट वाहन सेवा शुरू की गई है. इसके तहत विभाग की एमएमवी और एमएमयू से आमजन को प्राथमिक चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई जा रही है.

उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में 6 मोबाइल ओपीडी यूनिट से गांधी काॅलोनी में 153, तेलीपाड़ा वार्ड 77 में 105, इन्दिरा बस्ती वार्ड न0 81 में 193, नाहरगढ़ में 102, सुभाष चैक में 71 और ईदगााह में 72 रोगियों सहित कुल 696 रोगियों की जांच कर उपचार किया गया. साथ ही 3 गर्भवती महिलाओं को एएनसी सेवा भी दी गयी.

Last Updated : May 24, 2020, 11:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details