राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोविड-19 वैक्सीनेशन का तीसरा चरण, चिकित्सा सचिव सिद्धार्थ महाजन ने लिया सेंटर का जायजा - सिद्धार्थ महाजन ने लिया कोविड सेंटर का जायजा

कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की शुरुआत हो गई है. इस मौके पर चिकित्सा सचिव सिद्धार्थ महाजन ने सवाई मानसिंह अस्पताल में तैयार किए गए केंद्र वैक्सीनेशन सेंटर का जायजा भी लिया.

Jaipur News, corona vaccination
सिद्धार्थ महाजन ने लिया कोविड सेंटर का जायजा

By

Published : Mar 1, 2021, 8:44 PM IST

जयपुर. देशभर में कोविड-19 वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की शुरुआत 1 मार्च से हुई है. प्रदेश की बात की जाए तो सरकारी अस्पतालों के अलावा निजी अस्पतालों में भी इस बार कोविड वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई है और तीसरे चरण में 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को यह वैक्सीन लगाई जा रही है.

सिद्धार्थ महाजन ने लिया कोविड सेंटर का जायजा

इस मौके पर चिकित्सा सचिव सिद्धार्थ महाजन ने सवाई मानसिंह अस्पताल में तैयार किए गए केंद्र वैक्सीनेशन सेंटर का जायजा भी लिया. इस मौके पर सिद्धार्थ महाजन ने कहा कि तीसरे चरण के वैक्सीनेशन के लिए राजस्थान में करीब 1000 से अधिक वैक्सीनेशन सेंटर तैयार किए गए हैं. इन सेंटर्स में पहले और दूसरे चरण के वंचित हेल्थ वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी दूसरी डोज लगाई जा रही है. इसके अलावा करीब 88 सेंटर प्राइवेट अस्पताल में भी खोले गए हैं. इस दौरान 60 वर्ष या इससे अधिक उम्र के व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई जा रही है. इसके अलावा तीसरे चरण में 45 वर्ष की आयु से अधिक उन व्यक्तियों को भी शामिल किया गया है, जो किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं.

यह भी पढ़ें.मंत्रियों और विधायकगणों का कोराना काल में रोका गया वेतन जल्द मिलेगा, राज्य के वित्त विभाग ने जारी किए आदेश

तीसरे चरण के दौरान कोविन 2.0 ऐप के माध्यम से वैक्सीनेशन का कार्यक्रम किया जा रहा है. सिद्धार्थ महाजन ने यह भी बताया कि इससे पहले वैक्सीनेशन कार्यक्रम के दौरान राजस्थान देश में अव्वल रहा था और हमारी कोशिश रहेगी कि इस नए चरण में भी अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details