जयपुर.मेडिकल ऑफिसर भर्ती को लेकर मंगलवार (13 अक्टूबर) को ऑनलाइन परीक्षा आयोजित होनी थी. लेकिन जयपुर के आर्य कॉलेज, बियानी कॉलेज और भवानी निकेतन में दिए गए परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित नहीं हो सकी, जिसके चलते दूसरी बार इस भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि परीक्षा ऑनलाइन होनी थी और ऐसे में इन तीनों सेंटर्स पर नेटवर्क का इशू सामने आया, जिसके बाद आरयूएचएस प्रशासन को जैसे ही इस बारे में जानकारी मिली तो आनन-फानन में नेटवर्क को लेकर इन कॉलेजों से फीडबैक लिया गया. लेकिन जब नेटवर्क समस्या दूर नहीं हुई तो आरयूएचएस प्रशासन ने तुरंत परीक्षा को निरस्त कर दिया. ऐसे में परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों ने हंगामा भी किया.