जयपुर. चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने बुधवार को राजधानी जयपुर के कोरोना वायरस प्रभावित क्षेत्र और शहर में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर्स का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, मुख्य सचेतक महेश जोशी, स्थानीय विधायक रफीक खान और अमीन कागजी भी मौजूद रहे.
इस मौके पर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि आज कोरोना प्रभावित क्षेत्र रामगंज क्षेत्र का दौरा किया और वहां धर्म गुरुओं के साथ स्थिति को लेकर चर्चा भी की. मंत्री रघु शर्मा ने यह भी कहा कि सीएम अशोक गहलोत के निर्देश के बाद नायला हाउसिंग बोर्ड के 700 मकान और महला हाउसिंग बोर्ड के 4400 फ्लेट्स चिन्हित किए गए हैं. जहां रामगंज से कोरोना संदिग्ध लोगों को क्वॉरेंटाइन किया जाएगा.
मंत्री ने कहा कि इस समय रामगंज में सोशल डिस्टेंसिंग कायम करना एक सबसे बड़ी चुनौती साबित हो रही है. ऐसे में सरकार ने अलग से क्वॉरेंटाइन सेंटर चिन्हित किए हैं, ताकि रामगंज में फैल रहे इस वायरस को काबू किया जा सके. ऐसे में बुधवार को इन क्वॉरेंटाइन का दौरा किया गया और वहां जो भी सुविधाएं तैयार की गई हैं उसकी जानकारी ली.