राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NHM की रैंकिग में राजस्थान का नम्बर 1 पर बने रहना हमारी बड़ी उपलब्धि : चिकित्सा मंत्री

जयपुर में हाल ही में प्रदेश की मुख्यमंत्री निशुल्क योजना दवा को देशभर में पहला स्थान मिला था. जिसके बाद प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का कहना है कि हमारी कोशिश रहेगी की निशुल्क दवा योजना को और बेहतर बनाया जा सके.

Jaipur News, राजस्थान निशुल्क दवा योजना, जयपुर में निशुल्क दवा योजना, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा

By

Published : Nov 17, 2019, 12:40 PM IST

जयपुर.एनएचएम की ओर से जारी की गई रैंकिंग में प्रदेश की मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना को पहला स्थान मिला था. ऐसे में चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा है कि पिछले कुछ वर्षों से निशुल्क दवा योजना के तहत प्रदेश के लाखों लोगों को फायदा मिल रहा है. ऐसे में हमारी कोशिश होगी कि इस दवा योजना को और बेहतर बनाया जाए ताकि जरूरतमंद लोगों तक अधिक से अधिक इसका फायदा पहुंच सकें.

चिकित्सा मंत्री ने कहा निशुल्क दवा योजना को और बेहतर बनाने का करेंगे प्रयास

मंत्री ने बताया कि हाल ही में गंभीर बीमारियों से जुड़ी दवाइयों को भी इस योजना के तहत शामिल किया गया है. जिससे प्रदेश के गरीब तबके को सबसे अधिक लाभ मिलेगा. साथ ही कहा कि वर्तमान में 608 निशुल्क दवाइयों का वितरण प्रदेश के सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं अब इसमें 104 नई दवाओं को भी शामिल किया गया है. जिसके बाद इसकी संख्या 712 पहुंच गई है.

पढ़ेंः जयपुर जिले में 53 नई ग्राम पंचायतें बनी, पंचायत समिति भी बढ़कर हुई 21

बता दें कि अगस्त माह में भी मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना देशभर में पहले स्थान पर रही थी. चिकित्सा क्षेत्र में इस सफलता के बाद प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत कार्य कर रहे अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details