राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हैदराबाद एनकाउंटर मामले पर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का बयान, कहा- पुलिस की कार्रवाई से देशवासियों में खुशी की लहर

हैदराबाद में महिला डॉक्टर से सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के आरोपियों के एनकाउंटर के बाद देशभर में लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. वहीं, मामले को लेकर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि पुलिस ने जो कार्रवाई की है उससे देशवासियों में खुशी की लहर है.

Hyderabad encounter case, रघु शर्मा का बयान
हैदराबाद एनकाउंटर मामले को लेकर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का बयान

By

Published : Dec 7, 2019, 2:24 AM IST

जयपुर. हैदराबाद में महिला डॉक्टर से सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के आरोपियों के एनकाउंटर के बाद देशभर में लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. वहीं, मामले को लेकर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि पुलिस ने जो कार्रवाई की है उससे देशवासियों में खुशी की लहर है.

हैदराबाद एनकाउंटर मामले को लेकर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का बयान

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि इस तरह के जघन्य अपराध कतई माफी के काबिल नहीं है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को जो एनकाउंटर आरोपियों का किया गया है वह बताता है कि देशवासियों में इस तरह की घटनाओं को लेकर काफी रोष है. वहीं, रघु शर्मा ने केंद्र में शासन कर रही भाजपा सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आई है तो ऐसे में अब समय आ गया है कि इसे लेकर एक कड़ा कानून बनाया जाए.

पढ़ें-चिकित्सा विभाग की समीक्षा बैठक में बोले मंत्री रघु शर्मा, कहा- हम जनता से किए वादे करेंगे पूरे

मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि इसे लेकर एक कानून बनाया जाना चाहिए, ताकि इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों पर समय रहते सख्त से सख्त कार्रवाई की जा सके. उन्होंने कहा कि सजा का प्रावधान ऐसा होना चाहिए कि भविष्य में इस तरह की घटना करने से पहले कोई भी व्यक्ति कई बार सोचे ताकि देश में बेटियां सुरक्षित रह सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details