राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना से जुड़ी इस संकट की घड़ी में राजनीतिक बयानबाजी गलत: चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा - चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा

राजस्थान में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने राजनीतिक बयानबाजी करने वालों जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि ये समय राजनीति करने का नहीं, आमजन की हिफाजत करने का है.

Raghu Sharma's statement, राजस्थान में कोरोना
कोरोना को लेकर राजनीतिक बयानबाजी को रघु शर्मा ने बताया गलत

By

Published : Apr 13, 2020, 7:39 PM IST

जयपुर. प्रदेश में हर दिन कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा है कि केंद्र और राज्य सरकार कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए काम कर रही है. ऐसे में किसी भी विचारधारा के लोगों को बयानबाजी से बचना चाहिए. उन्होंने कहा कि अभी राजनीति करने का समय नहीं है. इस दौर में केवल यही सोचना चाहिए कि कैसे आमजन की हिफाजत कर कोरोना से प्रदेश और देश को बचाया जाए.

कोरोना को लेकर राजनीतिक बयानबाजी को रघु शर्मा ने बताया गलत

क्वॉरेंटाइन में रखे गए मरीजों को लेकर भी मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि क्वारेंटाइन सजा नहीं सुरक्षा है. आमजन इसका अनुशासन के साथ पालन करें. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी जिला कलेक्टर्स को भी क्वॉरेंटाइन के दौरान भर्ती किए गए संदिग्ध मरीजों जरूरत की सभी वस्तुएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि भले ही प्रदेश के 25 जिलों तक कोरोना पहुंच गया और संक्रमितों की संख्या भी बढ़ रही है, लेकिन एक सुखद बात यह भी है अब तक 133 लोग पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके हैं. इनमें से 63 लोगों को तो डिस्चार्ज भी कर दिया गया है.

पढ़ें-राजस्थान में लागू हो सकता है 'मॉडिफाइड लॉकडाउन', समितियों ने CM को सौंपी रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि प्रदेश के लिए यह फक्र की बात है कि कुल संक्रमितों से 22 फीसद से ज्यादा मरीज उपचार के बाद पॉजिटिव से नेगेटिव भी हो चुके हैं. चिकित्सा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में हालात पूर्णतया नियंत्रण में हैं. उन्होंने कहा कि रामगंज में कोरोना के कुचक्र को तोड़ने के लिए रुटीन सैंपलिंग के अलावा क्लस्टर मैनेजमेंट सैंपलिंग भी की जा रही है. सरकार का जोर ज्यादा से ज्यादा सैंपलिंग पर है. जितने ज्यादा टेस्ट होंगे, उतना ही जल्दी हालात का आंकलन कर काबू पाया जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details