राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा में इटली जैसे हालात की खबरें भ्रामक, युद्ध स्तर पर काम कर रहा चिकित्सा विभाग : मंत्री - Corona positive in Rajasthan

प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के 32 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. इसके बाद प्रदेश भर में युद्ध स्तर पर सरकार इस वायरस की रोकथाम के लिए काम भी कर रही है. मामले को लेकर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा है कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरकार जुटी हुई है और अब भीलवाड़ा में हालात नियंत्रण में है.

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, Medical Minister Raghu Sharma
चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा

By

Published : Mar 24, 2020, 3:10 PM IST

जयपुर.प्रदेश में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले भीलवाड़ा में देखने को मिले हैं. अब तक भीलवाड़ा में 13 पॉजिटिव केस कोरोना वायरस के आ चुके हैं. जिसके बाद चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा है कि भीलवाड़ा को लेकर कई भ्रामक खबरें फैलाई जा रही है, कहा जा रहा है कि भीलवाड़ा इटली बनने की कगार पर है.

कोरोना को लेकर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का बयान

मंत्री ने कहा कि यह सभी भ्रामक खबरें हैं और कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरकार जुटी हुई है. इसके बाद अब भीलवाड़ा में हालात भी नियंत्रित हैं. चिकित्सा मंत्री ने कहा कि एक निजी अस्पताल के चिकित्सक की गलती से भीलवाड़ा में हालात खराब हुए. लेकिन वक्त रहते चिकित्सा विभाग ने कदम उठाए और काफी हद तक अब हालात नियंत्रण में हैं.

पढ़ें-राजस्थान लॉकडाउन: डूंगरपुर में समझाने के बाद भी नहीं माने लोग, पुलिस ने बरसाए डंडे

उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा में अब तक 3.5 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है और संदिग्ध लोगों को आइसोलेशन में रखा जा रहा है. मंत्री रघु शर्मा ने यह भी कहा कि प्रदेश में जहां-जहां पॉजिटिव मामले लगातार सामने आ रहे हैं. चिकित्सा विभाग की टीमें लगातार युद्ध स्तर पर कार्य कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details