राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना रिटर्न्स : राजस्थान आना है कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट साथ लाएं...वरना 15 दिन क्वारंटीन किया जाएगा, ध्यान रखें ये 7 बातें - Medical Minister Raghu Sharma

प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. चिकित्सा विभाग की ओर से संक्रमित क्षेत्रों में एक बार फिर से कंटेनमेंट जोन बनाने के निर्देश दिए गए हैं. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा का कहना है कि लॉकडाउन समस्या का हल नहीं है, सिर्फ सतर्क रहकर ही कोविड-19 से मुकाबला किया जा सकता है.

Rajasthan Corona,  Corona New Guideline,  covid-19 Rajasthan New SOP
राजस्थान आना है कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट साथ लाएं

By

Published : Mar 22, 2021, 7:11 PM IST

जयपुर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने कहा कि देश के अन्य राज्यों की तरह प्रदेश में भी कोरोना केसेज में इजाफा हो रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसे में सरकार ने एक बार फिर कॉन्ट्रेट ट्रेसिंग, पैसिव और एक्टिव सर्विलांस कर रही है. उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि जिस तरह पहली वेव में आमजन से पूरे संयम के साथ कोरोना का मुकाबला किया था, आगे भी पूरा सहयोग करें.

राजस्थान में बढ़ रहे कोरोना के मामले

राजस्थान में कोरोना गाइडलाइन : ध्यान रखें

  • राजस्थान आने वाले यात्रियों को अपने साथ कोरोना नेगेटिव की रिपोर्ट अनिवार्य रूप से लानी होगी.
  • रिपोर्ट नहीं लाने वाले यात्रियों को 15 दिन संस्थागत क्वारंटीन किया जाएगा.
  • प्रदेश के 8 शहरों में रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाया गया है.
  • नई एसओपी के अनुसार 5 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीजों मिलने के बाद क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा सकता है.
  • शादी समारोह में 200, अंत्येष्टि में 20 से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकेंगे.
  • मास्क लगाने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी है.
  • सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों में सरकार द्वारा तय की गई संख्या के अनुसार ही आमजन की भागीदारी सुनिश्चित होगी.

पढ़ें-राजस्थान उपचुनाव: राजसमंद में भाजपा का टिकट तय करेगा कांग्रेसी उम्मीदवार का चेहरा

सावधानी के साथ मनाएं होली

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आगामी दिनों में होली, गणगौर और नवरात्र जैसे कई त्योहार हैं. ऐसे में जीवन को सर्वोच्च प्राथमिकता रखते हुए पूरी सावधानी बरतें और भीड़ से दूर रहने का प्रयास करें. त्योहार सुरक्षित रहें इसके लिए आवश्यक है कि सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाए. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में आमजन का सहयोग पूर्णतया अपेक्षित है. पूरी सावधानी और सतर्कता से कोरोना को मात देने में सफल हो सकेंगे.

वैक्सीनेशन के बाद भी संक्रमण संभव

उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के मामले में राजस्थान सिरमौर बना हुआ है. प्रदेश में व्यापक स्तर पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन वाले लाभार्थी समय पर दोनों डोज लगवाएं और वैक्सीनेशन को लेकर फैलायी जा रही अफवाहों पर ध्यान ना दें. उन्होंने कहा कि हालांकि दोनों डोज लगने के बाद भी कोरोना से संक्रमित हो सकता है. लेकिन ऐसे में जनहानि की आशंका नगण्य हैं. उन्होंने कहा कि मास्क वैक्सीन से ज्यादा प्रभावी है, इसलिए घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाना नहीं भूलें.

जिला प्रशासन को दिए गए है निर्देश

डॉ शर्मा ने कहा कि राज्य में नए मिल रहे केसों की संख्या देश के अन्य राज्यों की अपेक्षा काफी कम है. लेकिन फिर भी चिकित्सा विभाग पूर्ण रुप से सतर्क है. उन्होंने कहा है कि जिन जिलों या विशेष क्षेत्रों में कोरोना केसों की संख्या बढ़ रही है वहां जिला प्रशासन को विशेष सतर्कता बरतने के लिए निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमत्री प्रतिदिन कोरोना समीक्षा बैठक कर रहे हैं और लगातार इस विषय पर नजर बनाए हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details