राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने जताया शोक - जयपुर खबर

देश के जाने माने अभिनेता ऋषि कपूर के निधन हो गया है. जिसके बाद राजस्थान के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.

ऋषि कपूर का निधन, death of Rishi Kapoor
ऋषि कपूर का निधन

By

Published : Apr 30, 2020, 2:24 PM IST

जयपुर. लंबे समय से कैंसर के खिलाफ जंग लड़ रहे अभिनेता ऋषि कपूर का गुरुवार को निधन हो गया. जिसके बाद उनके निधन पर देश की बड़ी हस्तियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है. इसी कड़ी में मंत्री रघु शर्मा ने भी अभिनेता के निधन पर शोक जताया हैं.

ऋषि कपूर के निधन पर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने जताया शोक

उन्होंने कहा कि अपने समय के बेहतरीन अभिनेता रहे ऋषि कपूर के निधन पर भारतीय सिनेमा को गहरा झटका लगा है. उन्होंने कहा कि ऋषि कपूर ऐसे परिवार से आते थे, जो पूरा सिनेमा जगत को समर्पित था. बीते 2 दिनों में भारतीय फिल्म जगत ने दो बेहतरीन अभिनेता खो दिए हैं.

पढ़ें:अभिनेता ऋषि कपूर के निधन से हर कोई स्तब्ध, CM सहित दिग्गज नेताओं ने TWEET कर प्रकट की संवेदना

दरअसल, जहां गुरुवार को कैंसर के चलते ऋषि कपूर का निधन हुआ है, वहीं बुधवार को कैंसर के कारण ही अभिनेता इरफान खान की भी मृत्यु हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details