जयपुर. लंबे समय से कैंसर के खिलाफ जंग लड़ रहे अभिनेता ऋषि कपूर का गुरुवार को निधन हो गया. जिसके बाद उनके निधन पर देश की बड़ी हस्तियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है. इसी कड़ी में मंत्री रघु शर्मा ने भी अभिनेता के निधन पर शोक जताया हैं.
उन्होंने कहा कि अपने समय के बेहतरीन अभिनेता रहे ऋषि कपूर के निधन पर भारतीय सिनेमा को गहरा झटका लगा है. उन्होंने कहा कि ऋषि कपूर ऐसे परिवार से आते थे, जो पूरा सिनेमा जगत को समर्पित था. बीते 2 दिनों में भारतीय फिल्म जगत ने दो बेहतरीन अभिनेता खो दिए हैं.