राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

COVID-19 : चिकित्सा मंत्री का दावा, राजस्थान में 6 करोड़ 10 लाख लोगों की स्क्रीनिंग पूरी - रघु शर्मा की खबर

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने शुक्रवार को ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि वे कोरोना संकट को लेकर हर पार्टी से लगातार फीडबैक ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि अब तक 80 प्रतिशत लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है.

health minister raghu sharma statement, raghu sharma latest news, रघु शर्मा की खबर, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा की खबर
रघु शर्मा की ईटीवी भारत से बातचीत

By

Published : Apr 10, 2020, 8:09 PM IST

जयपुर.प्रदेश में हर दिन कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में अब तमाम पॉलिटिकल पार्टी से जुड़े हुए जनप्रतिनिधि एक मंच पर आकर काम कर रहे हैं. प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का कहना है कि उनकी सरकार हर पॉलिटिकल पार्टी के जनप्रतिनिधि के साथ संपर्क बनाए हुए हैं.

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का दावा

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि वे समय-समय पर अन्य पॉलिटिकल पार्टी से जुड़े जनप्रतिनिधियों के साथ टेलीफोन पर चर्चा करते रहते हैं. चिकित्सा मंत्री ने कहा कि उन्होंने बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष से भी कोरोना संकट को लेकर चर्चा की है और इस समय सभी पॉलिटिकल पार्टी से जुड़े हुए जनप्रतिनिधि एक मंच पर आकर काम कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि हर क्षेत्र का जनप्रतिनिधि चाहे वह पक्ष से हो या विपक्ष से अपने क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे हैं.

यह भी पढे़ं-गहलोत सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत, लिए ये 3 अहम निर्णय

प्रदेश में 80% लोगों की स्क्रीनिंग का दावा

मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर चिकित्सा विभाग के एक्टिव सर्विलांस टीम लगातार शानदार काम कर रही है. उन्होंने यह भी दावा किया है कि अब तक प्रदेश में 1 करोड़ 43 लाख घरों का सर्वे चिकित्सा विभाग की टीम ने किया है. जहां 6 करोड़ 10 लाख लोगों की स्क्रीनिंग अब तक की जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details