राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

चिकित्सा मंत्री ने लिया विपक्ष को आड़े हाथ, कहा- स्थानीय BJP नेता कर रहे हल्की राजनीति - corona virus news

देश में फैले कोरोना वायरस को रोकने के लिए हमारी सरकारें हर संभव प्रयास कर रही हैं. वहीं, जयपुर में कोरोना वायरस की जांच रैपिड टेस्ट से की जा रही थी लेकिन किसी कारणवश उसे रोक दिया गया. जिसके बाद विपक्ष उस पर पॉलिटिक्स करता नजर आया. जिस पर राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने बीजेपी नेताओं को आड़े हाथों लिया है.

कोरोना वायरस की खबर, rajasthan news
विपक्ष पर बोले चिकित्सा मंत्री रधु शर्मा

By

Published : Apr 23, 2020, 12:57 AM IST

Updated : May 25, 2020, 1:50 PM IST

जयपुर. राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने बीजेपी नेताओं को आड़े हाथों लिया है. मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना टेस्टिंग को लेकर विपक्ष के नेता हल्की राजनीति कर रहे है. वहीं, राहत सामग्री को लेकर भी स्थानीय बीजेपी नेता सिर्फ पॉलिटिक्स कर रहे हैं, लेकिन फिर भी हम बराबर राहत सामग्री भेजेंगे.

चिकित्सा मंत्री ने लिया विपक्ष को आड़े हाथ

चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने कहा कि रैपिड टेस्ट किट भी हमनें इस उम्मीद से मंगवाये थे कि ज्यादा से ज्यादा राजस्थान में टेस्टिंग करेंगे तो कोरोना संक्रमण का पता चलेगा. हालांकि वो टेस्ट एंटीबॉडी टेस्ट था परफेक्ट टेस्ट नहीं था. फिर भी पीसीआर टेस्ट करवाने पड़ते. ऐसे में SMS अस्पताल में PCR टेस्ट से जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी उनपे प्रायोगिक तौर पर प्रयोग करके देखा, लेकिन पॉजिटिव भी रैपिड टेस्ट से नेगेटिव बता रहा था. ऐसे में इसको रोकना पड़ा लेकिन विपक्ष ने इस पर भी राजनीति शुरू कर दी.

वहीं, चिकित्सा मंत्री ने कहा कि जो भी कोविड-19 से हमारे योद्धा लड़ रहे है चाहे हमारे मेडिकल डिपार्टमेंट, पुलिस महकमा या फिर पत्रकार इन सबकी सेहत की चिंता सरकार को है. वहीं, महाराष्ट्र में बड़ी संख्या में पत्रकारों के पॉजिटिव मिल जाने पर उन्होंने कहा कि हमें पत्रकारों की सेहत की चिंता है. इनके टेस्ट भी करवाए जाएंगे. महाराष्ट्र में बहुत सारे पत्रकार पॉजिटिव मिले कई मेडिकल विभाग के अधिकारी जो मरीजों के इलाज में जुटे हैं वो भी पॉजिटिव मिले चिंताजनक है हमारा काम है कि हम पहले इन फोर्सेज को सुरक्षित रखें.

पढ़ें-प्रदेश में दो हजार नए चिकित्सकों की होगी भर्ती, जल्द ही नर्सिंगकर्मियों को मिलेगी नियुक्ति

साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना वॉरियर्स से कोई दुर्व्यवहार करेगा तो सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यहां तक कि गिरफ्तार भी किया जायेगा, लेकिन स्वास्थ्यकर्मी, पत्रकार, पुलिस टीम या कोई और जो कोरोना से लड़ रहे हैं उनसे दुर्व्यवहार राजस्थान में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Last Updated : May 25, 2020, 1:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details