जयपुर. जिले में सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के अधीन सुपर स्पेशलिटी सेंटर बनकर तैयार हो चुका है. जिसके बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा मंगलवार को सुपर स्पेशलिटी सेंटर पहुंचे और सेंटर का दौरा (Parsadi Lal Meena visited the Super Specialty Center) किया. इस दौरान किस तरह का इलाज इस सेंटर पर उपलब्ध होगा इसकी जानकारी ली.
इस मौके पर चिकित्सा मंत्री प्रसादी लाल मीणा ने कहा कि सुपर स्पेशलिटी सेंटर में मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकेगा, यह सेंटर काफी हाईटेक है और अब मरीजों को प्राइवेट अस्पताल के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. इस स्पेशलिटी सेंटर में प्राइवेट अस्पताल जैसी सुविधाएं और इलाज मिल सकेगा. उन्होंने सुपर स्पेशलिटी सेंटर में किस तरह का इलाज मरीजों को उपलब्ध होगा इसकी भी जानकारी ली.
हालांकि आधिकारिक तौर पर इस सेंटर का उद्घाटन नहीं हुआ है. लेकिन फिर भी डायलिसिस जैसी जरूरतमंद सुविधा मरीजों के लिए शुरू कर दी गई है. इसके अलावा मरीजों को भर्ती भी किया जा रहा है. करीब 200 करोड़ रुपए की लागत से इस सेंटर को तैयार किया गया है. जिसमें केंद्र सरकार की भागीदारी भी है. सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के अधीन बन रहे इस सुपरस्पेशल्टी सेंटर में एक ही छत के नीचे नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी और गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के इलाज की सुविधा भी मरीजों को एक साथ मिल सकेगी.