जयपुर. प्रदेश के अस्पतालों में मौसमी बीमारियों के इलाज और अस्पतालों में इलाज के दौरान काम आने वाले उपकरणों के लिए वित्तीय संसाधनों को लेकर मंगलवार को प्रदेश के चिकित्सा मंत्री ने मैराथन बैठक ली. जहां बैठक में प्रदेश भर से आए मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल, अधीक्षक, संयुक्त निदेशक शामिल हुए.
चिकित्सा विभाग की मैराथन बैठक इस मौके पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश भर से चिकित्सा विभाग और अस्पताल से जुड़े अधिकारी जयपुर पहुंचे हैं और उनकी बैठक ली गई है. इस दौरान अस्पतालों में इलाज के दौरान काम में आने वाले उपकरणों की खरीद को लेकर इस बैठक में चर्चा की गई.
पढ़ें- डूंगरपुर: NH-8 पर सड़क पार कर रही महिला को ट्रक ने रौंदा, दर्दनाक मौत
मंत्री ने बताया कि आरएमआरएस की ओर से हर साल अस्पतालों को उपकरणों की खरीद को लेकर बजट दिया जाता है. लेकिन मंत्री ने बताया कि करीब 5 से 6 करोड़ रुपए का बजट अस्पतालों के लिए जारी हुआ, जिसका उपयोग ही अस्पतालों ने नहीं किया.
ऐसे में मंत्री ने प्रदेश के मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और अधीक्षक को निर्देश जारी किए हैं कि जरूरी उपकरणों की खरीद जल्द से जल्द की जाए. जिससे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके. इसके अलावा अस्पतालों में मेडिकल रिलीफ सोसायटी की बैठक नियमित रूप से की जाए. जिससे अस्पताल में उपकरणों की खरीद और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर समय पर जानकारी मिल सके.