राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

SMS अस्पताल में पुलिस थाने की मांग के सबंध में चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने CM गहलोत को लिखा पत्र - Jaipur News

जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में पुलिस थाने की मांग के सबंध में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर आग्रह किया है. डॉ. शर्मा ने कहा है ​कि वर्तमान में एसएमएस अस्पताल यहां केवल एक पुलिस चौकी है, जो कि वर्तमान में अपर्याप्त है. साथ ही कहा कि एसएमएस अस्पताल परिसर शहर के दो थानों के बीच विभक्त है, जिससे पुलिस के निर्णय में देरी हो जाती है.

Rajasthan News, चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, letter to CM
चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखा पत्र

By

Published : Jan 6, 2021, 3:41 AM IST

जयपुर.चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के लिए अलग से पुलिस थाना बनाने के सबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर आग्रह किया है. चिकित्सा मंत्री का कहना है कि अस्पताल की सुरक्षा और अन्य अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए यहां केवल एक पुलिस चौकी है, जो कि वर्तमान में अपर्याप्त है.

पढ़ें:अजय माकन और केसी वेणुगोपाल से मिला OBC प्रतिनिधिमंडल...इन मुद्दों पर हुई बात

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि एसएमएस अस्पताल में चिकित्साकर्मियों और परिजनों के बीच तनाव और अशांति की मामले सबसे अधिक चिंता का विषय है. कानूनी व्यवस्था के लिहाज से अस्पताल परिसर में मौजूद चौकी में केवल 7 पुलिसकर्मी तैनात है, जो कि सुरक्षा के लिए नाकाफी है.

पढ़ें:तय योग्यता और अनुभव के बावजूद भर्ती प्रक्रिया से बाहर करने पर मांगा जवाब

डॉ. शर्मा ने पत्र में लिखा है ​कि वर्तमान में एसएमएस अस्पताल परिसर शहर के दो थानों के बीच विभक्त है, जिससे कि अशांति की स्थिति में पुलिस को निर्णय लेने में देरी हो जाती है. चिकित्सा मंत्री ने कहा कि यहां एक उपनिरीक्षक स्तर के पुलिस थाने और ट्रॉमा सेन्टर और नवीन सुपर स्पेश​यलिटी ब्लॉक के लिए एक पुलिस चौकी की आवश्यकता है, जिससे कि अस्पताल में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटनाओं को लेकर पुलिस तत्काल कार्रवाई कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details