जयपुर.चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी राज्यों की स्थिति के बारे में जानकारी ली. इसके तहत इस वायरस की रोकथाम और इलाज और साथ ही चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी भी पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री से ली.
ऐसे में प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत भी वीसी के जरिए प्रधानमंत्री से जुड़े. जहां उन्होंने प्रदेश में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे कार्यों की जानकारी दी, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य सरकार द्वारा उठाए सभी कदमों को लेकर प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत की सराहना की.