जयपुर.सिनेमा जगत के मशहूर कलाकार इरफान खान के निधन के बाद हर कोई दुखी है. उनके फैंस से लेकर बॉलीवुड और हॉलीवुड में साथ काम कर चुकी शख्सियत और यहां तक की राजनेताओं ने भी शोक जताया है. प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने उनके निधन पर दुख जताते हुए कहा कि राजस्थान की शान थे इरफान खान.
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि ये एक दुखद समाचार है कि एक महान अभिनेता जो राजस्थान की माटी में पैदा हुए, जिन्होंने थिएटर से लेकर बॉलीवुड-हॉलीवुड में अपना परचम लहराया और उनकी अभिनय प्रतिभा को देश के साथ सारी दुनिया सलाम करती है, ऐसे महान कलाकार को हमने खोया है. इरफान खान साहब जो राजस्थान में पैदा हुए उनके आकस्मिक निधन ने प्रदेशवासियों को ग़मगीन किया है. आज के समय में हर आदमी दुखी है कि कम उम्र में उन्होंने हम सब को अलविदा कह दिया.