राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

चिकित्सा मंत्री ने गणगौरी अस्पताल में हुई दुर्लभ सर्जरी के लिए चिकित्सकों को दी बधाई - rajasthan latest hindi news

जयपुर के गणगौरी अस्पताल में डॉक्टरों ने एक दुर्लभ सफल सर्जरी करने में सफलता हासिल की है. ऐसे में चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने दुर्लभ सर्जरी कार्टिलेज प्रत्यारोपण करने वाले डॉक्टरों को बधाई दी है.

Rare surgery in Jaipur Gangauri Hospital, जयपुर गणगौरी अस्पताल में दुर्लभ सर्जरी
जयपुर गणगौरी अस्पताल में दुर्लभ सर्जरी

By

Published : Feb 24, 2021, 9:04 PM IST

Updated : Feb 24, 2021, 10:06 PM IST

जयपुर. राजधानी के गणगौरी अस्पताल के डॉक्टरों ने एक दुर्लभ सफल सर्जरी को अंजाम दिया है. दुर्लभ सर्जरी कार्टिलेज प्रत्यारोपण करने वाले डॉक्टर सिद्धार्थ शर्मा और उनकी टीम को खुद प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बधाई दी है.

अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अजय माथुर ने बताया कि, इस प्रकार का ऑपरेशन यहां पहली बार हुआ है और खिलाड़ियों को बहुत लाभ होगा. दरअसल जयपुर के गणगौरी अस्पताल में एक महिला खिलाड़ी को घुटने में बार-बार सूजन आने और जोड़ के अटकने की शिकायत थी. जिसमें डॉ सिद्धार्थ शर्मा वरिष्ठ ऑर्थोस्कोपी और स्पोर्ट्स इंज्युरी विशेषज्ञ ने कार्टिलेज इंज्युरी के लिए अब तक दुर्लभ सर्जरी कार्टिलेज प्रत्यारोपण OATS की सलाह दी.

विशेषज्ञों ने बताया कि इस सर्जरी को सूक्ष्म छिद्र की ओर से अंजाम दिया गया. इस तकनीक में मरीज के शरीर से स्वस्थ कार्टिलेज निकालकर छतिग्रस्त कार्टिलेज के स्थान पर प्रत्यारोपित किया गया. अब तक इस प्रकार के ऑपरेशन को बड़े चीरे की ओर से मुख्य सेंटर पर किया जाता था. चिकित्सकों ने बताया कि, दूरबीन से किए जाने कारण मरीज अगले दिन से ही चलने लगेगा और प्रभावी फिजियोथेरेपी के उपरांत वापस अपने कार्यों को निर्बाध संपादित कर सकेगा.

पढ़ें-Rajasthan Budget 2021: पेयजल के लिए बजट में कई बड़ी योजनाओं की घोषणा...

इस ऑपरेशन में डॉक्टर सिद्धार्थ शर्मा के नेतृत्व में डॉ. आलोक, तिवारी, डॉक्टर उत्कर्ष, डॉक्टर सिद्धार्थ जैन, डॉक्टर मोहित गुप्ता हर्षित बसंत कुमार और पंकज का सहयोग रहा. वहीं एनेस्थीसिया टीम के डॉ. हरप्रीत, डॉक्टर हरीश गुप्ता और डॉक्टर आयुषी दाधीच का विशेष योगदान रहा.

Last Updated : Feb 24, 2021, 10:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details