जयपुर.हाल ही में प्रदेश के सवाई मानसिंह अस्पताल ने हार्ट ट्रांसप्लांट किया है और सरकारी क्षेत्र के अस्पताल का यह पहला हार्ट ट्रांसप्लांट था. अस्पताल में यह हार्ट ट्रांसप्लांट विशाल नाम के मरीज का किया गया था. इसे लेकर प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा एसएमएस अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने विशाल के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.
बता दें कि ट्रांसप्लांट के बाद अब विशाल धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहा है और चिकित्सक 1 फरवरी को मरीज को अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर देंगे. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सवाई मानसिंह अस्पताल ने हार्ट ट्रांसप्लांट कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है और अस्पताल में लिवर ट्रांसप्लांट को लेकर भी तैयारी की जा रही है.