राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः हार्ट ट्रांसप्लांट मरीज से मिलने पहुंचे चिकित्सा मंत्री - rajasthan news

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा गुरुवार को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने हार्ट ट्रांसप्लांट मरीज विशाल से मुलाकात की और ट्रांसप्लांट के बाद जो इलाज विशाल का चल रहा है उसके बारे में जानकारी ली है. चिकित्सा मंत्री ने कहा कि हार्ट ट्रांसप्लांट अस्पताल के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और जल्द ही अस्पताल में लिवर ट्रांसप्लांट की भी शुरुआत की जाएगी.

rajasthan news, jaipur news, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, सवाई मानसिंह अस्पताल, जयपुर में हार्ट ट्रांसप्लांट मरीज
चिकित्सा मंत्री पहुंचे

By

Published : Jan 30, 2020, 5:42 PM IST

जयपुर.हाल ही में प्रदेश के सवाई मानसिंह अस्पताल ने हार्ट ट्रांसप्लांट किया है और सरकारी क्षेत्र के अस्पताल का यह पहला हार्ट ट्रांसप्लांट था. अस्पताल में यह हार्ट ट्रांसप्लांट विशाल नाम के मरीज का किया गया था. इसे लेकर प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा एसएमएस अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने विशाल के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.

हार्ट ट्रांसप्लांट मरीज से मिलने पहुंचे चिकित्सा मंत्री

बता दें कि ट्रांसप्लांट के बाद अब विशाल धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहा है और चिकित्सक 1 फरवरी को मरीज को अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर देंगे. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सवाई मानसिंह अस्पताल ने हार्ट ट्रांसप्लांट कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है और अस्पताल में लिवर ट्रांसप्लांट को लेकर भी तैयारी की जा रही है.

पढ़ेंः कांग्रेस के NRU अभियान से जुड़े अब तक 3 लाख बेरोजगार, राहुल गांधी ने जयपुर में शुरू की थी मुहिम

मंत्री ने बताया कि जल्द ही लिवर ट्रांसप्लांट की सुविधा भी सवाई मानसिंह अस्पताल में मिल सकेगी. साथ ही यह भी कहा कि अस्पताल के चिकित्सकों के साथ बैठकर वार्ता करेंगे और हार्ट, लिवर ट्रांसप्लांट में किस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, उसके बारे में चिकित्सकों से जानकारी लेंगे. साथ ही उनका समाधान भी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details