राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

चिकित्सा मंत्री की अपील : दुर्गाष्टमी पर कन्याओं को घर बुलाने की बजाय जरूरतमदों को कराएं भोजन - गरीबों को भोजन कराने की अपील

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखकर देश में लॉक डाउन कर दिया गया है. इसके चलते सरकार लोगों से घरों में ही रहने की अपील की जा रही है. इस बीच मंत्री रघु शर्मा लोगों से अपील की है कि अपने आसपास के कच्ची बस्तियों में जाकर लोगों को भोजन कराने की अपील की है.

जयपुर की खबर, jaipur news
मंत्री रघु शर्मा ने की जरूरतमंदों को भोजन कराने की अपील

By

Published : Mar 31, 2020, 11:04 PM IST

जयपुर.प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर लॉकडाउन जारी है. इस बीच चेत्र नवरात्रों का पूजन भी हो रहा है. चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने लोगों से अपील की है कि दुर्गा अष्टमी और रामनवमी पर कन्याओं को घर पर बुलाकर भोजन कराने की बजाय अपने आसपास की कच्ची बस्ती में जाकर लोगों को भोजन कराएं.

मंत्री रघु शर्मा ने की जरूरतमंदों को भोजन कराने की अपील

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार प्रदेश में पैर पसार रहा है. ऐसे में लोगों को जागरूक रहने की जरूरत है, जिस तरीके से पिछले 10 दिन में लॉक डाउन के दौरान लोगों ने घरों में रहकर इस कोरोना को हराने के लिए सरकार का साथ दिया है. उसी तरह से आगे भी लोग घरों में ही रहें.

पढ़ें- कोरोना खौफ के बीच निगम का 'जानलेवा' छिड़काव, बच्चों तक को केमिकल से नहलाया

उन्होंने कहा कि बुधवार और गुरुवार को दुर्गा अष्टमी और रामनवमी है. ऐसे में लोग देवी की पूजा करने के बाद अपने घर में कन्याओं को भोजन कराते हैं, लेकिन इस बार लोगों को घरों में कन्याओं को भोजन कराने से बचना चाहिए. क्योंकि, अलग-अलग जगह से घर में कन्याओं को बुलाने से संक्रमण का फैलने का खतरा बढ़ सकता है.

ऐसे में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने अपील की है कि लोग घर में भोजन पका कर और देवी की पूजा करने के बाद कन्याओं को घर बुलाकर भोजन कराने की बजाए उसे अपने आसपास कच्ची बस्ती में रहने वाले परिवारों को वितरित करें. उन परिवारों में भी कन्याएं मिल जाएंगी और इस बहाने जरूरतमंदों को भी भोजन मिल सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details