राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Special: जनता क्लिनिक से निचले पायदान तक पहुंची रही चिकित्सा सुविधा...300 तरह की दवाएं और मुफ्त जांच व्यवस्था - Janta Clinic in Rajasthan

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्लम एरिया और कच्ची बस्ती से जुड़े लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जनता क्लिनिक खोलने की घोषणा की है. इसके माध्यम से स्लम एरिया में मरीजों को निशुल्क दवा और जांच की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है. देखिये जयपुर से ये खास रिपोर्ट...

Janta Clinic in Slum Area,  Janta Clinic in Rajasthan
जनता क्लिनिक से निचले पायदान तक पहुंची चिकित्सा सुविधा

By

Published : Oct 29, 2020, 6:02 PM IST

जयपुर. आमतौर पर किसी भी प्रदेश की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाएं कितनी बेहतर है यह देखनी हो तो वहां के झुग्गी झोपड़ी वाले इलाकों में किस तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं हैं, इससे आकलन लगाया जा सकता है. इस मामले में राजस्थान सरकार ने बेहतर विकल्प तलाशते हुए अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति का ध्यान रखते हुए झुग्गी झोपड़ी इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करते हुए जनता क्लिनिक जैसी पहल चलाई हुई है, जो काफी कारगर साबित हो रही है. खास तौर पर कोविड महामारी के दौरान जनता क्लिनिक जैसी पहल कामयाब साबित हुई है.

जनता क्लिनिक से निचले पायदान तक पहुंची चिकित्सा सुविधा...

दरअसल, इससे पहले स्लम एरिया में रहने वाले लोगों तक चिकित्सा सुविधाएं नहीं पहुंच पाती थी, लेकिन सरकार ने प्रदेश में 100 जनता क्लिनिक खोलने का निर्णय लिया. यह जनता क्लिनिक ऐसे स्थानों पर खोले जाने हैं जो स्लम एरिया के अंतर्गत आते हैं. ऐसे में इसकी शुरुआत राजधानी जयपुर के झालाना कच्ची बस्ती क्षेत्र से हुआ. जयपुर में अभी तक 12 जनता क्लिनिक खोले जा चुके हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनता क्लिनिक को लेकर बजट में भी घोषणा की थी.

स्लम एरिया में जनता क्लिनिक...

पढ़ें-Special: असमंजस में आतिशबाजी कारोबार, पटाखा व्यापारियों को सरकार की गाइडलाइन का इंतजार

300 तरह की दवाएं और निशुल्क जांच की व्यवस्था...

सरकार की ओर से खोले गए जनता क्लिनिक में मरीजों को निशुल्क दवा और जांच की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है. प्रदेश के हेल्थ डायरेक्टर डॉ. केके शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इन जनता क्लिनिक पर मरीजों को निशुल्क दवा और जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. इसके तहत करीब 300 तरह की निशुल्क दवाई और करीब 7 से 8 तरह की जांच निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है.

कोरोना से लगा ब्रेक...

जनता क्लिनिक की घोषणा प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट के दौरान की थी. शुरुआती फेज में प्रदेश भर में करीब 100 जनता क्लिनिक खोले जाने थे और इसकी शुरुआत राजधानी जयपुर से हुई. जयपुर में करीब 12 जनता क्लिनिक शुरू भी किए गए, लेकिन कोरोना और उसके बाद लगे लॉकडाउन के कारण एकाएक जनता क्लिनिक पर ब्रेक लग गया.

जनता क्लिनिक...

पढ़ें-Special: सड़क पर दौड़ रही 'मौत', हादसों में रोज जान गंवा रहे हैं लोग

सेटेलाइट हॉस्पिटल भी खोले गए...

वहीं, जनता क्लिनिक से पहले राज्य सरकार ने कच्ची बस्ती और उनसे जुड़े इलाकों के बीच सेटेलाइट हॉस्पिटल भी खोले हैं. जनता क्लिनिक से पहले इन्हीं सेटेलाइट हॉस्पिटल पर स्लम एरिया से जुड़े अधिकतर लोग अपना इलाज कराने पहुंचे थे. लेकिन जयपुर में इनकी संख्या काफी कम थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्लम एरिया और कच्ची बस्ती से जुड़े लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जनता क्लिनिक खोलने की घोषणा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details