जयपुर.कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की जनता को रोग मुक्त करवाने के लिए निरोगी राजस्थान अभियान की शुरुआत की थी. इसको लेकर चिकित्सा विभाग अब देश-विदेश के डेवलपमेंट पार्टनर्स के साथ मिलकर निरोगी राजस्थान अभियान चलाएगा.
चिकित्सा विभाग की डेवलपमेंट पार्टनर्स के साथ बैठक चिकित्सा मंत्री ने शुक्रवार को इसको लेकर 24 डेवलपमेंट पार्टनर्स के साथ एक बैठक आयोजित की, जहां निरोगी राजस्थान को प्रभावी रूप से लागू करने को लेकर चर्चा हुई. बैठक में यूनिसेफ, डब्ल्यूएचओ और पीएफआई जैसे कुल डेवलपमेंट पार्टनर्स के प्रतिनिधि मौजूद रहे.
पढ़ें- Exclusive: ईटीवी पर बोले चिकित्सा मंत्री, कहा- अप्रैल में मेडिकल कॉलेज का होगा भूमि पूजन, आने वाले बजट में अलवर को मिलेगी कई सौगातें
इस मौके पर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के हर व्यक्ति को निरोगी बनाने की बात कही है, जिसे लेकर यह बैठक आयोजित की गई है. उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग इन डेवलपमेंट पार्टनर्स के साथ मिलकर निरोगी राजस्थान अभियान को प्रदेश के हर कोने तक पहुंचाएगा.
मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि इसके तहत प्रदेश में करीब एक लाख से अधिक चिकित्सा मित्र चिकित्सा विभाग की ओर से तैनात किए जाएंगे, जो आमजन में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को स्वास्थ्य का अधिकार मिले, इसके लिए चिकित्सा विभाग राइट टू हेल्थ कानून पर काम कर रहा है. जिसे जल्द ही लागू किया जाएगा.