जयपुर.प्रदेश में मिलावट रोकने के लिए चिकित्सा विभाग की ओर से विशेष अभियान चलाया जाएगा. इस विशेष अभियान के तहत दूध और मसालों की मिलावट को लेकर चिकित्सा विभाग विशेष नजर रखेगा. क्योंकि पिछले कुछ समय से दूध और इससे बनने वाले उत्पाद में मिलावट के मामले सबसे अधिक आ रहे थे. तो वहीं मिलावटी मसालों के मामले भी पिछले कुछ समय से देखने को मिल रहे है.
चिकित्सा विभाग 15 फरवरी तक दूध के और 17 से 29 फरवरी तक मसालों के सैंपल एकत्रित करेगा. मामले को लेकर चिकित्सा विभाग के एडिशनल हेल्थ डायरेक्टर डॉ रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि प्रदेश में मिलावटी दूध और इन से बने उत्पाद और मसालों को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा. इसके तहत प्रदेश के हर फूड सेफ्टी ऑफिसर को हर दिन 5 सैंपल लेने का लक्ष्य दिया गया है और इसकी एक रिपोर्ट मुख्यालय को फूड सेफ्टी ऑफिसर भेजेगा.