राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः मिलावट को रोकने के लिए चिकित्सा विभाग चलाएगा विशेष अभियान - rajasthan news

जयपुर में विशेष अभियान के तहत दूध और मसालों की मिलावट को लेकर चिकित्सा विभाग विशेष नजर रखेगा. क्योंकि पिछले कुछ समय से दूध और इससे बनने वाले उत्पाद में मिलावट के मामले सबसे अधिक आ रहे थे. वहीं चिकित्सा विभाग 15 फरवरी तक दूध के और 17 से 29 फरवरी तक मसालों के सैंपल एकत्रित करेगा.

jaipur news, rajasthan news, चिकित्सा विभाग चलाएगा, चलाएगा विशेष अभियान, जयपुर चिकित्सा विभाग, सैंपल की रिपोर्ट
चलेगा विशेष अभियान

By

Published : Feb 4, 2020, 7:51 PM IST

जयपुर.प्रदेश में मिलावट रोकने के लिए चिकित्सा विभाग की ओर से विशेष अभियान चलाया जाएगा. इस विशेष अभियान के तहत दूध और मसालों की मिलावट को लेकर चिकित्सा विभाग विशेष नजर रखेगा. क्योंकि पिछले कुछ समय से दूध और इससे बनने वाले उत्पाद में मिलावट के मामले सबसे अधिक आ रहे थे. तो वहीं मिलावटी मसालों के मामले भी पिछले कुछ समय से देखने को मिल रहे है.

चिकित्सा विभाग चलाएगा विशेष अभियान

चिकित्सा विभाग 15 फरवरी तक दूध के और 17 से 29 फरवरी तक मसालों के सैंपल एकत्रित करेगा. मामले को लेकर चिकित्सा विभाग के एडिशनल हेल्थ डायरेक्टर डॉ रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि प्रदेश में मिलावटी दूध और इन से बने उत्पाद और मसालों को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा. इसके तहत प्रदेश के हर फूड सेफ्टी ऑफिसर को हर दिन 5 सैंपल लेने का लक्ष्य दिया गया है और इसकी एक रिपोर्ट मुख्यालय को फूड सेफ्टी ऑफिसर भेजेगा.

पढ़ेंः कैबिनेट मंत्री की शिकायत अगर कोई नहीं सुनेगा तो हम सुनेंगेः यूडीएच मंत्री

इसके अलावा केंद्र सरकार की ओर से तैयार की गई मोबाइल ऐप का उपयोग रिपोर्ट पहुंचाने के लिए किया जाएगा. क्योंकि पहले रिपोर्ट मुख्यालय तक पहुंचाने में काफी समय लग जाता था. साथ ही मुख्यालय आने के बाद सैंपल की रिपोर्ट एफएसएसएआई दिल्ली तक भेजी जाती है. तो ऐसे में मोबाइल एप का उपयोग किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details