राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के चलते प्रदेश की तमाम जेलों में बरती जा रही सतर्कता

कोरोना वायरस को लेकर प्रदेस की हर सेंट्रल जेलों में भी लगातार सतर्कता बरती जा रही है. वहीं, प्रदेश की हर जेल को लगातार सैनिटाइज किया जा रहा है. साथ ही कैदियों को कोरोना वायरस के बारे में भी जानकारी दी जा रही है. जेलों में कैदियों की स्क्रनिंग का काम भी लगातार जारी है.

कोरोना वायरस, JAIPUR NEWS
कोरोना वायरस के चलते पुलिस कर्मियों की होगी जांच

By

Published : Mar 29, 2020, 9:01 PM IST

जयपुर. कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रभाव को देखते हुए प्रदेश की तमाम सेंट्रल जेलों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. प्रदेश की तमाम सेंट्रल जेलों में सैनिटाइजेशन ड्राई और स्क्रीनिंग ड्राई चलाकर कैदियों को कोरोना वायरस के बारे में जानकारी दी जा रही है. इसके साथ ही उनकी स्क्रीनिंग का काम भी किया जा रहा है. वहीं, जेल में रहने वाले तमाम कैदियों की नियमित जांच की जा रही है और यदि किसी कैदी की तबीयत खराब पाई जा रही है तो उसे तुरंत ही अन्य कैदियों से अलग कर मॉनिटरिंग की जा रही है.

कोरोना वायरस के चलते पुलिस कर्मियों की होगी जांच

डीआईजी जेल विकास कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रदेश की तमाम जेलों में बंद कैदियों को पब्लिक ऐड्रेसिंग सिस्टम और पेंपलेट के माध्यम से कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी दी जा रही है. इसके साथ ही जेलों में न्यू वार्ड और आइसोलेशन वार्ड शुरू किए गए हैं जो नए कैदी जेल में आ रहे हैं उन्हें 3 दिन तक न्यू वार्ड में रखकर मॉनिटर किया जा रहा है. 3 दिन बाद यदि किसी कैदी की तबीयत खराब मिलती है तो उसे आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है और यदि सब कुछ सही रहता है तो 3 दिन बाद कैदी को सामान्य वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है.

पढ़ें-कोरोना खौफ के बीच जयपुर के मानसरोवर इलाके में फटा ट्रांसफॉर्मर, घरों में उपकरण जले

इसके साथ ही जेलों में मौजूद चिकित्सकों के माध्यम से तमाम कैदियों की स्क्रीनिंग करवाई जा रही है और जिन जेलों में चिकित्सकों की सुविधा उपलब्ध नहीं है वहां पर कैदियों की स्क्रीनिंग के लिए बाहर से चिकित्सकों को भेजे जाने के लिए प्रशासन से लगातार कॉर्डिनेशन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details