जयुपर.जयपुर संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा की अध्यक्षता में जयपुर कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने एवं राज्य सरकार की गाइड लाइन की पालना को लेकर बैठक आयोजित की गई. बैठक में सर्वप्रथम जिला कलेक्टर अन्तर सिंह नेहरा द्वारा कोविड मैनेजमेंट के लिए बनाई गई कार्य-योजना प्रस्तावित की गई. बैठक में तय किया गया कि चिकित्सा विभाग की टीम कोविड पॉजिटिव व्यक्ति के मोबाइल पर ‘राज कोविड इनफो एप‘ डाऊनलोड कराएगी. इसके अतिरिक्त सभी दुकानों, मॉल्स, सुपर मार्केट आदि में ‘नो मास्क नो एन्ट्री‘ की सख्ती से पालना की जाएगी तथा पालना नहीं करने पर जुर्माना भी लगाया जाएगा.
संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को संक्रमित व्यक्तियों की सूची, (नाम पते व मोबाइल नम्बर सहित) पुलिस आयुक्तालय, जिला प्रशासन एवं नगर निगम को प्रतिदिन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. इसके साथ ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमित व्यक्ति के घर पर सम्पर्क कर कोविड-19 पॉजिटिव होने की सूचना चस्पा करेगी. होम आइसोलेशन में रखे गए संक्रमित व्यक्तियों को मेडिकल किट उपलब्ध कराया जाएगा और होम आइसोलेशन निर्देशिका भी दी जाएगी.
निर्देशिका का उल्लघंन करने पर दण्डात्मक कार्रवाई किए जाने के संबंध में अण्डरटेकिंग ली जाएगी तथा परिवार के सदस्यों को भी इसके लिये पाबंद किया जाएगा. संक्रमित व्यक्ति की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जाएगी तथा सम्पर्क में आए व्यक्तियों को चिन्हित कर होम आइसोलेशन में रखा जाएगा. ऐसे व्यक्तियों के नाम, पते, मोबाइल नम्बर सहित सूची पुलिस आयुक्त एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, नगर निगम, ग्रेटर एवं हेरिटेज को उपलब्ध कराई जाएगी. संक्रमित व्यक्तियों को दिशा-निर्देश देने के लिए एवं मॉनिटरिंग के लिए एक वॉट्सअप ग्रुप बनाया जाए तथा दवाई आदि घर पर ही उपलब्ध कराई जाए.
गार्डन मालिक करे पाबंद, होगी सीज की कार्रवाई