जयपुर. चिकित्सा विभाग की टीम ने सोमवार को राजधानी जयपुर के दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में मिलावटी मावा और मिलावटी नमकीन को नष्ट जब्त किया है. जानकारी के अनुसार पहली कार्रवाई हेल्थ डायरेक्टर डॉक्टर के.के शर्मा के निर्देश पर हुई जहां निदेशालय की सेंट्रल टीम ने चीथवाड़ी से जयपुर आ रहे ट्रक को रोका. इस दौरान ट्रक में करीब 65 ड्रम मावे से भरे हुए थे. जिसमें करीब 1950 किलो मावा जयपुर के अलग-अलग व्यापारियों के यहां सप्लाई होने थे. यह मावा गोपाल जी का रास्ता न्यू सांगानेर रोड, झोटवाड़ा और दूध मंडी के मावा व्यापारियों के यहां सप्लाई किया जाना था.
वहीं, जब कार्रवाई की जानकारी व्यापारियों को मिली तो 9 व्यापारियों ने चिकित्सा विभाग की टीम को मावे के सैंपल देकर माल उठा लिया. माल के शेष बचे 9 ड्रम व्यापारियों ने लेने से इंकार कर दिया. जिसके बाद चिकित्सा विभाग ने करीब 270 किलो शेष मावे को नष्ट करवाया.