राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Corona Virus Alert : हरकत में आया स्वास्थ्य मंत्रालय, वीडियो कॉन्फ्रेंस कर जारी की एडवायजरी - जयपुर में कोरोना वायरस

कोरोना वायरस को लेकर देश के सभी राज्यों को अलर्ट करने के बाद सोमवार को केंद्रीय स्वस्थ्य मंत्रालय की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये फीडबैक लिया गया.

Corona Virus in state, medical department, corona virus, कोरोना वायरस, जयपुर न्यूज, जयपुर में कोरोना वायरस
हरकत में स्वास्थ्य विभाग

By

Published : Jan 27, 2020, 2:52 PM IST

Updated : Jan 27, 2020, 4:03 PM IST

जयपुर.चीन में फैले कोरोना वायरस का संदिध व्यक्ति राजस्थान में मिलने के बाद केंद्र से लेकर राज्य स्वास्थ्य मंत्रालय हरकत में आ गया है. केंद्र सरकार से मिली एडवायजरी के बाद चाइना से आने वाले लोगों और नेपाल से सीमा से लगे एंट्री पॉइंट पर सतर्कता बरती जा रही है.

कोरोना से हरकत में स्वास्थ्य विभाग

चीन में फैले कोरोना वायरस को मोहान वायरस भी कहा जाता है. इसको लेकर देश के सभी राज्यों को अलर्ट करने के बाद केंद्रीय स्वस्थ्य मंत्रालय ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फीडबैक भी लिया है.

यह भी पढ़ें- जयपुर : कोरोना वायरस का संदिग्ध छात्र SMS में भर्ती, चिकित्सा विभाग ने जारी की एडवाइजरी

वीडियो कॉन्फ्रेंस के बाद स्वास्थ्य विभाग के एसीएस रोहित कुमार सिंह ने बताया, कि कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई है, जिसमें राजस्थान को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं.

उन्होंने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से 18 लोगों की सूची भेजी गई थी, जो चाइना जा कर आए थे. उनमें से एक व्यक्ति में वायरस के लक्षण पाए गए हैं. उसे जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है.

उन्होंने कहा, कि जिस व्यक्ति में लक्षण पाए गए हैं, उसके संपर्क में आए 500 से अधिक लोगों को चिन्हित कर लिया गया है और उनकी भी स्क्रीनिंग कराई जा रही है.

रोहित कुमार सिंह ने बताया, कि शेष 17 लोगों में फिलहाल वायरस के लक्षण नहीं मिले लेकिन कांटेक्ट ट्रेसिंग के तहत यह किन किन लोगों के संपर्क में आए उनकी भी स्क्रीनिंग कराई जा रही है.

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस को लेकर राजस्थान में अलर्ट जारी, चीन से आए 18 यात्री अंडर सर्विलांस

रोहित कुमार ने बताया, कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में स्वास्थ्य मंत्रालय ने निर्देश दिए, कि चाइना से आने वाले लोगों पर नजर रखी जाए. खासकर नेपाल सीमा से सटे एंट्री पॉइंट पर सतर्कता बरती जाए. इसके अलावा राजस्थान के एयरपोर्ट और ऐसे अन्य एंट्री प्वाइंट पर ध्यान रखा जाए, जहां से चाइना से लोग आ रहे हैं.

आपको बता दें, कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने चाइना से आए 18 लोगों की सूची राज्य सरकार को भेजी थी, जिनकी जांच करने के बाद उनमें से एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए थे, जिसे सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती किया गया है.

कोरोना वायरस के लक्षण एक व्यक्ति में मिलने के बाद केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक पूरी तरीके से अलर्ट मोड पर आ गई है. बता दें, कि कोरोना वायरस से चीन में कई लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों की संख्या में कोरोना के लक्षण लोगों में पाए गए हैं.

Last Updated : Jan 27, 2020, 4:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details