जयपुर.राज्य चिकित्सा महकमे में राजाराम शर्मा को एक बार फिर ड्रग कंट्रोलर प्रथम पद के साथ-साथ ड्रग कंट्रोलर द्वितीय के पद की जिम्मेदारी सौंपी है. इसको लेकर चिकित्सा विभाग की ओर से आदेश जारी हो चुके हैं. जानकारी के अनुसार सरकार ने यह फैसला आए दिन औषधि नियंत्रण विभाग की किरकिरी से बचने के लिए ऐसा किया है.
दरअसल, राजाराम शर्मा को 3 माह पहले डीसी-1 और डीसी-2 के पद से हटाया गया था. तब उनको कोविड-19 कंट्रोल रूम में लगाया गया था. जबकि दिवाकर पटेल को डीसी-1 और डीसी-2 का महत्वपूर्ण काम दिया गया था. लेकिन एक बार फिर राजाराम शर्मा को ओषधि नियंत्रक संगठन की पूरी कमान सौंपी गई है.
ये पढ़ें:गहलोत सरकार के मंत्री 10 दिन बाद बाड़ेबंदी से निकले, सचिवालय में निपटाया कामकाज
बता दें कि, 9 महीने पहले भी राजाराम शर्मा को ड्रग कंट्रोलर प्रथम के साथ ड्रग कंट्रोलर सेकेंड की की जिम्मेदारी दी गई थी.जिसके बाद पिछले कुछ दिनों से औषधि नियंत्रण विभाग के अधिकारी काफी चर्चा में रहे. लेकिन कोरोना महामारी के चलते बढ़ते संक्रमण के लिए राजाराम शर्मा को कोविड-19 कंट्रोल रूम में लगा दिया गया.
ये पढ़ें:CM गहलोत ने राजस्थान में हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर PM मोदी को लिखा पत्र
वहीं, अब कोरोना काल में एक बार फिर चिकित्सा विभाग की ओर से उन पर विश्वास जताया गया है और उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. ऐसे में साफ है कि, प्रदेश में नकली दवा कारोबार पर लगाम कसना उनका पहला मकसद रहेगा. क्योंकि इससे पहले भी औषधि नियंत्रक पद और रहते हुए उन्होंने जयपुर समेत राजस्थान के अलग-अलग स्थानों पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.