राजस्थान

rajasthan

Resident Doctors Strike : रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल, चिकित्सा विभाग ने जूनियर रेजिडेंट्स के 1054 अस्थायी पद किए सृजित

By

Published : Nov 30, 2021, 8:23 PM IST

नीट-पीजी काउंसलिंग (neet pg counseling 2021) में लगातार हो रही देरी को लेकर रेजिडेंट चिकित्सक हड़ताल (resident doctors strike) पर हैं. ऐसे में चिकित्सकों की हड़ताल को देखते हुए राज्य सरकार और चिकित्सा विभाग ने जूनियर रेजिडेंट्स के 1054 अस्थायी पद सृजित किए हैं.

Medical Department created 1054 temporary posts of Junior Residents
चिकित्सा विभाग ने जूनियर रेजीडेंट्स के 1054 अस्थायी पद किए सृजित

जयपुर. नीट-पीजी काउंसलिंग (neet pg counseling 2021) में हो रही देरी के कारण पिछले दो दिनों से रेजिडेंट चिकित्सक कार्य बहिष्कार कर रहे हैं. चिकित्सकों ने कहा कि काउंसलिंग में हो रही देरी के चलते अस्पतालों में नया बैच नहीं आ पा रहा है. ऐसे में इन पर काम का बोझ लगातार बढ़ रहा है.

रेजिडेंट चिकित्सकों की हड़ताल को देखते हुए राज्य सरकार और चिकित्सा विभाग ने 1054 जूनियर रेजीडेंट (Junior Residents) डॉक्टरों के पदों को सृजन की स्वीकृति दे दी है. चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा (Medical Minister Parsadi Lal Meena) ने बताया कि जूनियर रेजिडेंट्स के ये पद अस्थायी तौर पर सृजित किए गए हैं. ये पद 1 दिसंबर, 2021 से लेकर 28 फरवरी, 2022 तक कुल तीन माह या नीट-पीजी काउंसलिंग पूर्ण नहीं होने तक के लिए सृजित किए गए हैं.

पढ़ें. Upen Yadav In UP: लखनऊ में बेरोजगारों का आंदोलन चौथे दिन भी जारी, उपेन यादव बोले- हम नहीं हैं भाजपा के एजेंट

शासन स्वास्थ्य सचिव वैभव गालरिया ने बताया कि अस्थायी तौर पर सृजित ये सभी पद इस समयावधि के बाद समाप्त हो जाएंगे. इन 1054 पदों में से जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज में 376, जोधपुर के एसएन मेडिकल कॉलेज में 133, अजमेर के आरएनटी मेडिकल कॉलेज में 116, कोटा में 112, उदयपुर में 108, बीकानेर में 128 और झालावाड़ के चिकित्सा महाविद्यालय में 81 जूनियर रेजिडेंट्स के पदों को सृजित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details