जयपुर. नीट-पीजी काउंसलिंग (neet pg counseling 2021) में हो रही देरी के कारण पिछले दो दिनों से रेजिडेंट चिकित्सक कार्य बहिष्कार कर रहे हैं. चिकित्सकों ने कहा कि काउंसलिंग में हो रही देरी के चलते अस्पतालों में नया बैच नहीं आ पा रहा है. ऐसे में इन पर काम का बोझ लगातार बढ़ रहा है.
रेजिडेंट चिकित्सकों की हड़ताल को देखते हुए राज्य सरकार और चिकित्सा विभाग ने 1054 जूनियर रेजीडेंट (Junior Residents) डॉक्टरों के पदों को सृजन की स्वीकृति दे दी है. चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा (Medical Minister Parsadi Lal Meena) ने बताया कि जूनियर रेजिडेंट्स के ये पद अस्थायी तौर पर सृजित किए गए हैं. ये पद 1 दिसंबर, 2021 से लेकर 28 फरवरी, 2022 तक कुल तीन माह या नीट-पीजी काउंसलिंग पूर्ण नहीं होने तक के लिए सृजित किए गए हैं.