राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश को नशा मुक्त करना हमारा पहला उद्देश्य : डॉ. रघु शर्मा - नशा मुक्ति अभियान

प्रदेश भर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से नशा मुक्ति प्रदेश बनाने के लिए नशीली वस्तुओं के खिलाफ अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई की जा रही है. साथ ही कई स्थानों पर कार्रवाई करते हुए इन पर रोक लगाने के हरसंभव प्रयास भी किए जा रहे हैं.

Jaipur news, जयपुर की खबर

By

Published : Nov 24, 2019, 6:57 PM IST

जयपुर.प्रदेश भर में पिछले कुछ समय से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से नशे को लेकर अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई की जा रही है. खासतौर पर हुक्का बार, ई-सिगरेट आदि पर चिकित्सा विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है.

नशे को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई जारी

प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा का कहना है कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस सरकार ने प्रदेश को नशा मुक्त करने की बात कही थी और प्रदेश में बिक रहे हानिकारक नशे के उत्पादों को लेकर सरकार कार्रवाई भी कर रही है.

पढ़ें- जयपुरः 'ऑपरेशन क्लीन स्वीप' के तहत 104 प्रकरण दर्ज, 110 तस्कर गिरफ्तार

दरअसल, महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेशभर में मैग्नीशियम कार्बोनेट, निकोटिन तंबाकू, मिनरल ऑयल युक्त पान मसाला और फ्लेवर सुपारी के उत्पादन और भंडारण बिक्री पर रोक लगाई थी और इसके बाद इसे लेकर एक बड़ा अभियान भी चलाया था. जहां बड़ी-बड़ी पान मसाला ब्रांडेड कंपनियों के 9 सैंपल उठाए गए थे. जिनमें से 7 सैंपल अनसेफ पाए गए. यहीं नहीं प्रदेश भर में फ्लेवर हुक्का और सिगरेट बेचने पर भी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से रोक लगाई जा चुकी है और प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर इसे लेकर कार्रवाई को अंजाम भी दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details