जयपुर. स्वायत शासन नगरीय और आवासन मंत्री शांति धारीवाल द्वारा कालवाड़ रोड पर मीडियन निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपये की स्वीकृति जारी की गई. जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा शहर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क कालवाड रोड के मीडियन को ऊंचा करने का कार्य करवाया जा रहा है. जिसके निर्माण के बाद सड़क हादसों में कमी आएगी.
जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल के अनुसार शहर की कालवाड़ रोड महत्वपूर्ण सड़क है. जिसपर भारी यातायात का दबाव रहता है. कालांतर में सड़क सुदृढ़ीकरण और डामरीकरण के कारण जो सड़क के मीडियन के पत्थरो की ऊंचाई सड़क से मात्र 2 से 4 इंच तक रह गई है. ऐसे में दोपहिया और चौपहिया वाहन कहीं से भी क्रॉस करने लगे. जिसके चलते दुर्घटना होने की संभावनाएं रहती हैं. इस संबंध में ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय थाना पुलिस ने सड़क के मीडियन को ऊंचा करने का जेडीए से अनुरोध किया था.