जयपुर. राजस्थान परिवहन विभाग की ओर से 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार झालाना आरटीओ कार्यालय में जयपुर आरटीओ राजेंद्र वर्मा की ओर से मीडिया सेन्सीटाइजेशन वर्कशॉप आयोजित की गई.
इस दौरान इस वर्कशॉप में इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के संवाददाता मौजूद रहे. इस दौरान जयपुर आरटीओ राजेंद्र वर्मा ने कहा कि, आज 31 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह के चलते इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया को हमने यहां पर बुलाया है और बुलाने का मुख्य उद्देश है कि इस समय परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा सप्ताह चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम आमजन में मीडिया के माध्यम से अवेयरनेस लाने के लिए कार्य कर रहे हैं. जिसके चलते आज सभी मीडिया कर्मियों को यहां पर बुलाया गया है.