जयपुर.शहर में अपनी मांगों को लेकर बीते 5 दिन से प्रदेश भर के एमबीबीएस इंटर्न चिकित्सक भूख हड़ताल पर थे. ऐसे में सरकार और चिकित्सकों के बीच हुई वार्ता के बाद इन चिकित्सकों की सभी मांगों पर सहमति बन गई. जिसके बाद सोमवार को आखिरकार चिकित्सकों ने भूख हड़ताल खत्म कर दी है और वापस काम पर लौट गए हैं.
दरअसल बीते 5 दिन से प्रदेशभर के एमबीबीएस इंटर्न चिकित्सक मानदेय में वृद्धि को लेकर भूख हड़ताल पर थे. इस दौरान कई बार सरकार और इन चिकित्सकों के बीच वार्ता भी हुई, लेकिन वार्ता बेनतीजा होने के बाद चिकित्सकों ने हड़ताल जारी रखी. सोमवार को एक बार फिर इन चिकित्सकों की वार्ता सरकार की ओर से बनाई गई एक कमेटी से हुई. इस दौरान सभी मुद्दों पर सहमति बनने के बाद इन चिकित्सकों ने भूख हड़ताल खत्म कर दी और काम पर लौट गए.