राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : MBBS इंटर्न चिकित्सकों की भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी... - चिकित्सकों का धरना

मानदेय की वृद्धि की मांग को लेकर एमबीबीएस इंटर्न चिकित्सकों की भूख हड़ताल शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रही. इन चिकित्सकों का कहना है कि जब तक सरकार हमारे मानदेय में वृद्धि नहीं करती है, तब तक भूख हड़ताल लगातार जारी रहेगी.

demand for honorarium increase, doctors Protest in Jaipur
एमबीबीएस इंटर्न चिकित्सकों की भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी

By

Published : Oct 16, 2020, 5:39 PM IST

जयपुर. जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में बीते 2 दिन से एमबीबीएस इंटर्न चिकित्सक भूख हड़ताल पर बैठे हैं. इनकी मांग है कि सरकार सिर्फ 7 हजार रुपये मानदेय चिकित्सकों को दे रही है. ऐसे में अन्य राज्यों के मुकाबले यह मानदेय काफी कम है.

एमबीबीएस इंटर्न चिकित्सकों की भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी

अपने मानदेय में बढ़ोतरी की मांग को लेकर बीते 2 दिन से सभी जिलों के मेडिकल कॉलेज से आए एमबीबीएस इंटर्न चिकित्सक भूख हड़ताल पर बैठे हैं. इन चिकित्सकों का कहना है कि 2 दिन भूख हड़ताल के बावजूद सरकार की ओर से कोई ध्यान अभी तक नहीं दिया गया है.

कॉलेज प्रशासन ने दी धमकी...

यह सभी चिकित्सक सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में 2 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे हैं. ऐसे में शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने भूख हड़ताल पर बैठे इन चिकित्सकों को धमकाया और कहा कि यदि हड़ताल खत्म नहीं की गई तो कानूनी कार्रवाई चिकित्सकों पर की जाएगी. मेडिकल कॉलेज प्रशासन का यह रवैया अपने चिकित्सकों को लेकर समझ से परे भी है, क्योंकि इन चिकित्सकों का कहना है कि बीते 7 माह से वे लगातार कोरोना वारियर्स के रूप में काम कर रहे हैं, लेकिन बावजूद इसके सिर्फ उन्हें धमकी ही मिल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details