जयपुर. ग्रेटर निगम प्रशासन ने विद्याधर नगर में परशुराम सर्किल पर अपनी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाने के लिए 30 परिवारों के झुग्गी-झोपड़ियों पर बुलडोजर चला दिया. अतिक्रमी परिवारों को हटाकर जमीन पर कब्जा भी ले लिया गया. लेकिन इस कार्रवाई में माहौल गर्मा गया.
ये कार्रवाई ग्रेटर नगर निगम महापौर और बीजेपी पार्षदों को रास नहीं आ रही है. यही वजह है कि रविवार को ग्रेटर कमिश्नर के खिलाफ बीजेपी पार्षद लामबंद हुए और मानसरोवर में कमिश्नर का पुतला फूंक विरोध जताया.
महापौर डॉ सौम्या गुर्जर ने कहा कि कोरोना काल में ये कार्रवाई करने का उचित समय नहीं था. ये निंदनीय कार्रवाई है. क्योंकि इस समय हम जीवन बचाने के लिए लगे हुए हैं. इस दौर में आयुक्त ने बिना संज्ञान में लाए हुए कार्रवाई की जो मानवता के खिलाफ है. उन्होंने सवाल उठाया है कि बिना राज्य सरकार के संरक्षण के इस तरह की कार्रवाई नहीं की जा सकती.