जयपुर. शहर की बिगड़ी सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए हेरिटेज नगर निगम महापौर ने बीवीजी कंपनी को दो टूक चेतावनी दी है. ईटीवी भारत पर खबर प्रसारित होने के बाद महापौर मुनेश गुर्जर ने बीवीजी कंपनी के प्रतिनिधियों को आगामी 7 दिन में अनुबंध के अनुसार गीला और सूखा कचरा अलग-अलग इकट्ठा करने और सभी वार्डों में डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने के निर्देश दिए हैं और यदि अनुबंध की शर्तों की पालना नहीं की जाती है तो कंपनी के साथ हुए करार को रद्द कर दिया जाएगा.
बीवीजी कंपनी के प्रतिनिधियों को महापौर ने दी चेतावनी हेरिटेज नगर निगम क्षेत्र में बीवीजी कंपनी की ओर से अनुबंध की शर्तों की पालना नहीं करने से सफाई व्यवस्था चरमरा गई है. डोर टू डोर कचरा संग्रहण नहीं होने से सड़क पर ओपन कचरा डिपो बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में रैंक को बेहतर करने के दावे भी फेल होते दिख रहे हैं.
हालांकि मंगलवार को महापौर मुनेश गुर्जर ने बीवीजी कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और अनुबंध के अनुसार कामना करने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि बीवीजी कंपनी से अनुबंध हुआ था कि गीला और सूखा कचरा अलग-अलग इकट्ठा किया जाएगा. जिसकी कोई व्यवस्था कंपनी की तरफ से नहीं की गई.
पढ़ें-अंतर्राज्यीय चेन स्नैचर गिरोह का वांछित गिरफ्तार, लूट की 26 चेन भी बरामद
महापौर ने बताया कि गाड़ियों के साथ हेल्पर की व्यवस्था भी कंपनी की तरफ से नहीं की जा रही है. उन्होंने कंपनी के अधिकारियों को आगामी 7 दिन में अनुबंध के अनुसार व्यवस्था को ठीक नहीं होने की स्थिति में कंपनी के साथ करार को रद्द करने की चेतावनी दी. इससे पहले ग्रेटर नगर निगम ने भी बिगड़ी सफाई व्यवस्था को लेकर कंपनी को 2 दिन में सफाई का खाका खींचने के निर्देश दिए. हालांकि कंपनी ने भी 6 महीने का एडवांस निगम की ओर से जमा कराने की शर्त पूरी नहीं करने का हवाला दिया.