जयपुर .राजधानी में जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड के अधिकारियों को महापौर और जेसीटीएसएल के चेयरमैन विष्णु लाटा ने नगर निगम मुख्यालय में तलब किया. जहां जेसीटीएसएल के अधिकारी कई अहम फाइलों के साथ चेयरमैन विष्णु लाटा के चेंबर में पहुंचे. इस दौरान लाटा ने जेसीटीएसएल की बोर्ड बैठक से पहले होने वाले निर्णयों को लेकर अधिकारियों से सवाल जवाब किए.
जेसीटीएसएल के अधिकारियों को मेयर लाटा ने किया तलब...किए कई सवाल - Mayor Vishnu Lata
राजधानी में संचालित जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड के अधिकारियों को महापौर विष्णु लाटा ने तलब किया. इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की गई, लेकिन आचार संहिता लगी होने के कारण कोई निर्णय नहीं हो सका....
![जेसीटीएसएल के अधिकारियों को मेयर लाटा ने किया तलब...किए कई सवाल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2742045-665-c0b4ce04-d7a6-4499-a5c4-0a104aa188ca.jpg)
जेसीटीएसएल के अधिकारियों की बैठक लेते महापौर।
हालांकि यह बैठक लोकसभा चुनाव की आचार संहिता हटने के बाद ही होगी. जिसे जेसीटीएसएल के नजरिए से काफी अहम माना जा सकता है. बैठक में खटारा हो चुकी बसों की जगह नई बसें चलाने, बसों के रूट बदलने समेत कई निर्णय होने की उम्मीद की जा रही है. जेसीटीएसएल का चेयरमैन बनने के बाद ये पहला मौका रहा जब विष्णु लाटा ने अधिकारियों के साथ चर्चा की. वहीं इस दौरान उन्होंने पिछले दिनों जेसीटीएसएल के कर्मचारियों के वेतनमान को लेकर आई दिक्कतों को देखते हुए भी उचित दिशा निर्देश दिए.
जेसीटीएसएल के अधिकारियों की बैठक लेते महापौर।